Breaking News

रीवा में भव्य रुप से मनाया जाएगा झूलेलाल जयंती का महापर्व : सिंधु युवा शक्ति ने महापर्व मनाने की तैयारी बैठक

2 अप्रैल को मनाया जाएगा झूलेलाल चैट्री चन्द्र पर्व, भजन संध्या से महापर्व की होगी शुरुआत
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में झूलेलाल जयंती पर्व को विशाल रूप देने के लिए सिंधु युवा शक्ति द्वरा होटल स्टार में बैठक आयोजित की गई बैठक में सिंधु युवा शक्ति के संस्थापक नरेश काली, संयोजक अमित ठारवानी ने अध्यक्ष पद के लिए विजय लाहोरी को नियुक्त किया। अध्यक्ष विजय लाहोरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति रीवा के ह्रदय स्थल घोड़ा चोराहा में 2 अप्रैल को शाम 5 बजे से श्री झूलेलाल जी के भजन संध्या का कार्यक्रम तय किया गया साथ ही विशाल आम भंडारा का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की शुरआत शाम 5 बजे श्री झूलेलाल जी की आरती कर आतिशबाजी के साथ केक काट कर मनाया जाएगा ।
श्री झूलेलाल जी की भजन संध्या का कार्यक्रम सिंगर अजय बजाज म्यूजिकल पार्टी भुसावल द्वरा रंगा रंग कार्यक्रम किया जायेगा और बाहर से कई कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। सिंधु युवा शक्ति के अध्यक्ष विजय लाहोरी ने सिंधी समाज से अपील की 2 अप्रेल को सभी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद ले व हर्षोउल्लास के साथ झुलेलाल जयंती मनाये।

बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में उपस्थिति पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के कोषाध्यक्ष चन्दी राम केशवानी, उपाध्यक्ष पप्पू मंजानी, प्रकाश तारानी, अनिल बुधवानी, साधु राम मखीजा, सिन्धु युवा शक्ति के संस्थापक नरेश काली, संरक्षक गागन दास बजाज, संयोजक अमित ठारवानी, अध्यक्ष विजय लाहौरी, अमित डिगवानी, साहेब सिंह, सोनू महाराज, अजय माधवानी, महेश ठारवानी ;गोप, मनीष आहूजा, बाबू मोहनानी, रमेश वाधवानी, राम मदनानी, सुनील राजानी रवि झामवानी, राजेश वाधवानी, कक्कू वाधवानी, पंकज आहूजा, अनिल तारवानी, जवाहर झामवानी, मुकेश असनानी, पंकज नारवानी, रेवा चंद आहूजा, संदीप चेलानी, विशाल नागपाल, सनी खुशलानी, कालू ख़ुशलानी, राजेश खिलवानी, अमित सासवानी, सौरभ डिगवानी, राम तनवानी, शिबू झामवानी, जीतू पुरस्ववानी, जीतू रामेजा, अमित अहूजा, सुनील मलूकानी, रवि मोहनानी आदि लोग उपस्थित रहे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …