Breaking News

रीवा के बालक ने दिल्ली में बजाया अपने हुनर का डंका, मिलने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्याकुल…

तेजखबर राहुल….

__________

कहते है किसी इंसान की काबिलियत उसके उम्र की मोहताज नहीं होती, यदि इंसान में हुनर है तो वह 1 दिन दुनिया के सामने अपने काबिलियत का लोहा मनवा ही लेता है फिर चाहे उसके सामने कितनी ही चुनौतियां सामने क्यों न आकर कड़ी हो
आज हम आपको एक ऐसे बालक के बारे ने बताने जा रहे है जिसने एक ऐसे डिवाइस का अविष्कार किया है जिसकी मदद से आप अपने स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ जान सकते है

दरअसल हम बात कर रहे है रीवा के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले 9 वीं के छात्र की जिसने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिसकी उपलब्धि को सुनकर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस बालक से मिलने के लिए व्याकुल है

प्रधानमंत्री के इस निमंत्रण को पाकर हर्ष बाजपेई अपने परिजनों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए आज दिल्ली में रवाना हो रहे हैं

जब एक ओर पूरी दुनिया कोरोना महामारी से बचाव के उपाय ढूंढ रही थी तब रीवा में बैठकर 9वी का यह छात्र एक ऐसी डिवाइस की खोज कर रहा था जिससे कहीं भी बैठकर अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मरीज एवं उसके चिकित्सक ले सकते है

हर्ष बाजपेई ने एक ऐसे उत्पाद की खोज की है जिसका नाम ईजी हेल्थ रखा गया है इस डिवाइस के जरिए घर बैठे शरीर का तापमान एवं पल्स रेट को नापा जा सकता है

इस डिवाइस का उपयोग करते ही सारा डाटा मात्र 15 सेकंड में वाई फाई से जुड़े हुए डेटाबेस और वाईफाई में चला जाता है जिसे दुनिया के किसी कोने में बैठ कर देखा जा सकता है

आपको बता दें कि हर्ष बाजपेई इसके पहले 7 इंटरनेशनल अवार्ड भी जीत चुके हैं


तेजखबर24 ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को आगे आने के लिए मुख्यतः से प्रदर्शित करता है अगर आपके आसपास ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे है तो हमें उनकी प्रतिभा के बारे में बताये हम उसे मुख्यतः से प्रकाशित करेंगे


ईमेल – [email protected]

🔴रीवा के बालक ने दिल्ली में बजाया अपने हुनर का डंका, मिलने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्याकुल…

About tezkhabar24

Check Also

मऊगंज में लाश मिलने से मचा हड़कंप : घटना स्थल से दूर पड़ी मिली युवक की बाइक, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस…

रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की …