Breaking News

रीवा न्यूज : सिर्फ 400 रुपए के लिये श्रमिक को मारे थे 3 चाकू, नाबालिगों की गैंग ने दिया था वारदात को अंजाम, 2 गिरफ्तार 2 फरार

नशे के लिये नाबालिगों ने बनाई थी लूट की योजना, गैंग में 13 साल का बच्चा भी शामिल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में मजदूरी कर घर लौट रहे श्रमिक पर चाकू से हमला कर लूट की घटना का पुलिस ने बेहद ही चौका देने वाला खुलाशा किया है। पुलिस के खुलासें में श्रमिक से लूट के आरोपी कोई और नहीं बल्कि नाबालिगों की गैंग निकली जिसमें एक 13 साल का नाबालिग बच्चा भी शामिल है।

पुलिस के मुताबिक वारदात में शामिल 2 नाबालिगों को पकड़ा गया है जबकि 2 अभी फरार है। बताया गया कि पकड़ी गई गैंग नशे की आदी है जिन्होंने नशे की पूर्ति के लिये लूट की योजना बनाई और रात के अंधेरे में मजदूरी कर घर लौट रहे श्रमिक को ही अपना शिकार बना डाला। बता दें कि नाबालिगों की गैंग ने महज 400 रुपए के लिये श्रमिक के पेट पर चाकू से 3 वार किये और उसे लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए थे।
दरअसल यह बेहद ही चौका देने वाला खुलाशा शहर के सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा ने किया है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि बीते दिवस पुराने बस स्टैण्ड के समीप एक व्यक्ति को घायल अवस्था में देखा गया था। घायल के शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिलने पर उसे आनन फानन में उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद श्रमिक ने होश आने पर पुलिस को घटना से अवगत कराया।
पीड़ित श्रमिक ने पुलिस को अपनी पहचान अतरैला निवासी रिंकू मिश्रा के रुप में बताई। उसने पुलिस को बताया कि वह पेशे से मजदूर है जो रविवार को शहर में मजदूरी करने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था तभी पुराने बस स्टैण्ड के समीप कुछ बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके पैसे छीनने लगे। घटना के दौरान पीड़ित द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर चाकू से एक के बाद एक तीन वार किये जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया और बदमाश मजदूरी के बदले मिले 400 रुपए लूट कर फरार हो गए।

सीसी टीबी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान
शहर के भीतर महज 400 रुपए के लिये श्रमिक पर हुए जानलेवा हमले की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और घटना स्थल सहित आसपास लगे सीसी टीबी कैमरों की फुटेज को खंगाला। पुलिस ने सीसी टीबी की मदद से आरोपियों की पहचान कर बांसघांट मोहल्ले में दबिश देकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे है। पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी नाबालिग है जिनमें से एक की उम्र महज 13 साल ही है।
पूर्व में भी कर चुके है चाकूबाजी व लूट
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक श्रमिक पर चाकू से हमला कर लूट करने वाले आरोपी पूर्व में भी चाकूबाजी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। बताया गया कि नाबालिग लड़के नशे के आदी है, जो नशे की पूर्ति के लिये अक्सर इस तरह की वारदात को अंजाम देते है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …