एम्बुलेंस पलटने से 3 गौवंश की मौत 5 सुरक्षित, अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर हुये फरार
तेज खबर 24 रीवा।
एम्बुलेंस में आज तक आपने मरीजों को ढोते देखा होगा, या फिर मादक पदार्थ की तस्करी करते सुना होगा लेकिन शायद मध्यप्रदेश का यह पहला मामला होगा जब मरीजों को ढोने वाली एम्बुलेंस में गौवंश की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। दरअसल यह बेहद ही चौका देने वाला मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है जहां तेज रफ्तार एम्बुलेंस के पलटने के बाद गौतस्करी का खुलाशा हुआ है। यहां एम्बुलेंस के पलटने से 3 गौवंश की मौत हो गई जबकि 5 सुरक्षित है, वहीं रात में अंधेरे का फायदा उठाकर एम्बुलेंस में सवार तस्कर फरार बताए गए है। हांलाकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह एम्बुलेंस कहां से कहां जा रही थी और इसे कौन लेकर जा रहा था। पुलिस ने फिलहाल एम्बुलेंस को जप्त कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की रात तकरीबन 10 बजे जवा थाना क्षेत्र के ग्राम खरपटा गांव के पास तेज रफ्तार एम्बुलेंस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई जिसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे डायल हंड्रेड के कर्मचारियों ने पाया कि एंबुलेंस के अंदर 8 गोवंश बंद से जिनमें से सड़क दुर्घटना के चलते तीन की मौत हो चुकी थी जबकि 5 जीवित और सुरक्षित थे। डायल 100 कर्मियां तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी जहां मौके पर पहुंचे एसडीओपी समरजीत सिंह सहित जवा थाना पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई और एम्बुलेंस को जीसीबी मदद से थाने ले जाया गया। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर यह एम्बुलेंस कहां से कहां जा रही थी और इसे कौन लेकर जा रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में एम्बुलेंस में लगे नम्बर प्लेट का नम्बर फर्जी निकला है जिसमें आंध्र प्रदेश की नम्बर प्लेट लगी हुई थी साथ ही एम्बुलेंस प्राइवेट बताई गई है।
गौरतलब है कि पूरे मध्यप्रदेश में गौ तस्करी का पहला और नया मामला है जिसमें गौ तस्करी के लिये एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल पुलिस को इस नए तरीके का पता चल चुका है और अब पुलिस एम्बुलेंस में गौ तस्करी करने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया गया है कि यह वाहन ग्राम खटपड़ा में बीती रात तीन से चार बार गया था वही अंधेरे का फायदा उठाकर गौ तस्कर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए हैं पुलिस वाहन नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश कर रही है।