Breaking News

रीवा में मुख्यमंत्री ने 39.1405 करोड़ रुपए के इन कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आयोजित मुख्यमंत्री कल्याण योजना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21. 4562 करोड़ रुपए की लागत के 115 कार्यों का भूमिपूजन तथा 17. 6843 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 10 कार्यों का लोकार्पण किया।
स्थानीय एसएएफ ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 17. 6843 करोड़ रुपए के लागत के मनरेगा अन्तर्गत खेत तालाब, सुदूर सड़क, पीसीसी, पुलिया, सेग्रीगेशन शेड, पंचायत भवन एवं रिचार्ज पिट सहित कुल 10 कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 8. 3881 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित संयुक्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन जी टूए 1. 1550 करोड़ रुपए की लागत से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भवन, 0. 4914 करोड़ रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र कोलहाई भवन एवं 04914 करोड़ रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र पल्हान भवन, 3. 3146 करोड़ रुपए की लागत से 74 नल जल संरक्षण तथा 7. 61 57 करोड़ रुपए की लागत से मनरेगा अन्तर्गत 44 कार्यों का भूमि पूजन किया।

विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर किया योजनाओं का प्रदर्शन
मुख्यमंत्री के रीवा आगामन पर स्थानीय एसएएफ ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये। इनमें एमपी वेयर हाउसिंग द्वारा फूड प्रोसेसिंग एवं वेयर हाउसिंग, कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती, उद्यानिकी द्वारा कृषि उत्पादों का निर्यात, वन विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद अन्तर्गत बांस की खेती, एमपीआईडीसी द्वारा उद्योग व्यवसाय, खाद्य विभाग अन्तर्गत जिले में एफपीओ द्वारा गेंहू व धान की खरीदी, पशुपालन द्वारा बसामन मामा गौशाला के गौवंश के उत्पाद, कृषि विभाग आत्मा प्रोजेक्ट द्वारा कृषि का विविधीकरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा नवकरणीय ऊर्जा के तहत कृषि के उत्पादन में प्रयोग तथा एनआरएलएम द्वारा स्वसहायता समूहों के उत्पादित उत्पादों का प्रदर्शन शामिल हैं।

हवाई पट्टी पर हुआ मुख्यमंत्री का स्वागत

रीवा आगमन पर चोरहटा हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, मनगवां विधायक पंचूलाल प्रजापति, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, भाजपा अध्यक्ष अजय सिंह, कमिश्नर अनिल सुचारी, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …