Breaking News

रीवा लोकायुक्त ने सिंगरौली में की ट्रैप कार्यवाही : पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक को 5 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

चौकी में दर्ज मारपीट के मामले में समझौता कराने प्रधान आरक्षक ने मांगी थी रिश्वत की रकम
तेज खबर 24 रीवा/सिंगरौली।
रीवा की लोकायुक्त टीम ने सिंगरौली जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ आज बड़ी कार्यवाही की है। यहां टीम ने सिंगरौली जिले की गुनर्रा चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिवकुमार पनिका को फरियादी से 5 हजार रूपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार किया है। यह कार्यवाही बस कुछ ही देर पहले देवसर न्यायालय के सामने सडक पर की गई है जहां से प्रधान आरक्षक को आंगे की कार्यवाही के लिये दूसरे स्थान पर ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक ने रिश्वत की यह रकम मारपीट के मामले में समझौते का फरियाद लेकर आए फरियादी से की थी। फिलहाल लोकायुक्त ने प्रधान आरक्षक के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आंगे की कार्यवाही की जा रही है।


सिंगरौली में हुई टैप की इस कार्यवाही के संबंध में रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड ने जानकारी देते हुये बताया कि देवसर न्यायालय के सामने सडक के किनारे बनगवां थाने के गुनर्रा चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिवकुमार पनिका को 5 हजार की रिश्वत लेते पकडा गया है। लोकायुक्त एसपी ने बताया कि प्रधान आरक्षक के विरूद्ध शिकायतकर्ता विद्यासागर प्रजापति निवासी ग्राम पोडी दुधमनिया ने रीवा स्थित कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि गुनर्रा चौकी में उस पर मारपीट का एक प्रकरण लंबित है उक्त मामले में समझौता कराने प्रधान आरक्षक शिवकुमार द्वारा 5 हजार रूपए बतौर रिश्वत की मांग की जा रही थी।


फरियादी की शिकायत पर एसपी गोपाल सिंह धाकड के निर्देश पर आज 8 सदस्यीय टीम सिंगरौली पहुंची और पूर्व से सुनियोजित की कार्यवाही करते हुए फरियादी को आरोपी द्वारा बुलाई गई जगह पर रिश्वत की रकम देकर भेजा गया। आरोपी ने फरियादी को देवसर न्यायालय के सामने बुलाया जहां फरियादी ने पहुंचकर जैसे ही आरोपी प्रधान आरक्षक को रिश्वत की रकम दी तभी लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा। मामले में लोकायुक्त ने प्रधान आरक्षक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब आंगे की कार्यवाही की जा रही है जो अभी जारी होना बताई जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …