Breaking News

रीवा में बारातियों ने मचाया उपद्रव : रात में बारातियों ने ग्रामीणों को पीटा, वाहनों में की तोड़फोड़, सुबह ग्रामीणों से घिरे बाराती

शहर के बिछिया थाना क्षेत्र भटलो गांव की घटना, शराब के नशे में धुत थे बाराती
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में एक बार फिर शादी समारोह के बीच जमकर हंगामा हुआ। यहां शराब के नशे में धुत बारातियों ने उपद्रव करते हुये ना सिर्फ मारपीट की बल्कि वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की है। बारातियों द्वारा की गई मारपीट में किराए पर जनमासा देने वाले यादव परिवार के लोग घायल हुये है। रात में बारातियों द्वारा उपद्रव मचाए जाने के बाद सुबह होते ही ग्रामीणों ने बारातियों को घेर लिया। रात में विवाद को शांत कराने के बाद पुलिस सुबह एक बार फिर मौके पर पहुंची और दोबारा विवाद को शांत कराने का प्रयास किया। दरअसल यह पूरा मामला शहर के बिछिया थाना क्षेत्र भटलो गांव का है जहां आदिवासी परिवार के घर में आयोजित शादी समारोह के दौरान बारातियों ने जमकर हंगामा किया है।


सीधी से भटलो गांव आई थी बारात
जानकारी के मुताबिक भटलो गांव में रहने वाले आदिवासी परिवार के घर में गुरुवार की शाम सीधी जिले के कपुरी गांव से बारात आई हुई थी। यहां बारातियों के ठहरने के लिये आदिवासी परिवार ने गांव के यादव परिवार का घर जनमासा के रुप में किराए पर लिया था। जनमासा में ठहरे बारातियों ने बारात लगने से पहले ही जमकर शराब पी जिसके बाद वह आपस में ही विवाद कर बैठे और फिर जमकर हंगामा किया।


जनमासा देने वाले यादव परिवार से की मारपीट, वाहनों में की तोड़फोड़
शराब के नशे में धुत बारातियों ने आपस में विवाद करने के बाद बाहर सो रहे किराए पर जनमासा देने वाले यादव परिवार के साथ जमकर मारपीट की और बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। देर रात बारातियों द्वारा मचाए जा रहे उपद्रव की खबर मिलते ही बिछिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रव करने वाले बारातियों को समझाइस देकर मामले को शांत कराया।


सुबह ग्रामीणों से घिरे बाराती
रात में उपद्रव मचाने वाले बारातियों का सुबह जब नशा उतरा तो उन्हें ग्रामीणों ने घेर लिया। यहां बाराती जब वापस जा रहे थे तो ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोक लिया ऐसे में एक बार फिर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। गांव में दोबारा से विवाद होने की खबर मिलते ही एक बार फिर बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइस देकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …