जमीन के सीमांकन को लेकर भिड़े दोनों पक्ष, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर मामला
तेज खबर 24 रीवा।
जमीन के छोटे से टुकड़े की खातिर अपने ही अपनों की जान के दुश्मन बन बैठे। यहां एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर इस कदर मारपीट हुई की एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि परिवार के 9 लोग घायल हो गए।
खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले से है जहां शुक्रवार को सीधी जिले के ग्राम खैरा में रहने वाले जयसवाल परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। यहां परिवार के दोनों जमीन का सीमांकन कराने को लेकर आमने.सामने आ गए और सीमांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही विवाद कर बैठे और देखते ही देखते एक दूसरे पर लाठी.डंडे से टूट पड़े जिस दौरान दोनों पक्षों से 9 लोग घायल हो गए तो वही गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की खबर मिलते ही एडिशनल एसपी सीधी जिला अस्पताल पहुंची जहां घायलों का हाल जाना और दोनों पक्षों से घायल हुए लोगों के बयान दर्ज कर काउंटर मामला रजिस्टर्ड किया है। बताया गया है कि इस जमीन को लेकर परिवार के दोनों पक्ष पूर्व में भी विवाद कर चुके हैं जिनका यह पुराना विवाद बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सीधी जिले के ग्राम खैरा में जायसवाल परिवार के दो पक्षों में शुक्रवार को जमीन के सीमांकन को लेकर विवाद हो गया। बताया गया कि जमीन के सीमांकन करने के लिए तहसीलदार को आवेदन दिया गया जिसमें शुक्रवार को ही सीमांकन होने वाला था। पर सीमांकन होने से पहले ही दोनों पक्षों में जमकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों से लाठी और डंडे चलने लगे। मारपीट की इस घटना में एक व्यक्ति कृपाल जायसवाल उम्र 52 वर्ष की रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मौत हो गई जबकि बृजेश जायसवाल, बिल्लू जायसवाल, विजय जायसवाल, दूधनाथ जायसवाल सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इधर घटना की खबर लगते ही एडिशनल एसपी अंजूलता पटले ने देर रात जिला चिकित्सालय पहुंची और घायल हुए जायसवाल परिवार के सभी लोगों से मुलाकात कर उनकी स्थिति को जाना साथ ही उन्होंने दोनों पक्षों से मुकदमा कायम कर लिया है। क्योंकि दोनों पक्षों को गंभीर रूप से चोट आई है।
पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति की मौत के बाद शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और आंगे की जांच शुरू कर दी है।