बेटी के जन्म पर घर में चल रहा था बरहौ कार्यक्रम तभी बाथरुम में फांसी पर लटकती मिली 9 साल के इकलौते बेटे की लाश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में रहने वाले एक परिवार की खुशियों पर ऐसा ग्रहण लगा कि पूरा परिवार शोक में डूब गया। यहां परिवार में बेटे के जन्म के 9 साल बाद बेटी का जन्म हुआ था जिस अवसर पर बरहौ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था तभी इकलौते बेटे की मौत से यह खुशियां मातम में तब्दील हो गई।
बताया गया कि इकलौते बेटे का शव घर में बने बाथरुम के भीतर फांसी के फंदे में लटकता मिला है। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब परिवार के लोग बाथरुम का उपयोग करने के लिये दरवाजे को खोलने का प्रयास किया लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर अनहोनी की आशंका हुई और दरवाजे को तोड़कर देखा तो अंदर बेटे का शव फंदे पर लटक रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया। इधर इकलौते बेटे की मौत पर परिवार की खुशियां मातम में बदल गई और पूरा परिवार शोक में डूब गया।
दरअसल यह बेहद ही चौका देने वाला मामला रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र ग्राम अगडाल का है जहां रहने वाले मिश्रा परिवार के घर में आयोजित बरहौ कार्यक्रम के दिन 9 साल के इकलौते बेटे का शव फांसी के फंदे में लटकता मिला। हांलाकि इस घटना में यह स्पष्ट नहीं हुआ कि बच्चे के गले में यह फंदा कैसे लगा और उसने लगाया भी तो आखिर क्यों? फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम अगडाल निवासी विजयकांत मिश्रा के परिवार में बेटे के जन्म के 9 साल बाद बेटी का जन्म हुआ था। परिवार में एक बेटे के बाद बेटी का जन्म होने पर खुशियों का माहौल था और बेटी के जन्म की खुशी पर बरहां का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। मंगलवार को परिवार में चल रहे बरहां कार्यक्रम के बीच अचानक से उस वक्त हड़़कंप मच गया जब परिवार के इकलौते 9वर्षीय बेटे मोक्ष मिश्रा का शव घर के ही बाथरुम में दुपट्टे से फंदे पर लटकता मिला।
घटना की जानकारी तब हुई जब परिवार के सदस्य बाथरुम का प्रयोग करने के लिये वहां पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था, काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर अनहोनी की आशंका हुई और जब दरवाजे को तोड़ा गया तो अंदर हेंगर में टंगे फंदे पर इकलौते बेटे का शव लटक रहा था। बेटे का शव देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और पूरा परिवार शोक में डूब गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाथरुम से बाहर निकलवाया और घटना की जानकारी जुटाते हुये पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया। बता दें कि बेटी के जन्म पर बेटे के मौत से पूरा परिवार सदमे है।