Breaking News

दोस्त के सीने में घोंपा चाकू : रीवा में दोस्तों ने युवक को फोन कर बुलाया फिर आते ही चाकू से कर दिया हमला

शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटना, घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिये अस्पताल में कराया गया भर्ती
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में दोस्तों के बीच हुए मामूली विवाद में चाकूबाजी की घटना प्रकाश में आई है। यहां एक युवक पर चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया है। हमलावर कोई और नहीं बल्कि घायल को दोस्त ही थी जिन्होंने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया और जब वह उनके पास पहुंचे तो उस पर चाकू से ताबड़तोड़़ हमला कर घायल कर दिया। फिलहाल घायल को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना बुधवार की रात शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चिकान मोहल्ले की है।


जानकारी के मुताबिक तरहटी मोहल्ला निवासी विक्रम वर्मा नाम के युवक को चाकू के हमले से घायल होने के बाद उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायल सहित परिजनों ने बताया कि विक्रम डीजे चलाने का काम करता है, जिसका कुछ साथियों से विवाद हो गया था।

बताया गया कि मेमोरी कार्ड को लेकर विक्रम और उसके साथी नीरज के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बाद नीरज ने बुधवार की रात विक्रम को फोन कर मिलने के लिये चिकान मोहल्ले के समीप बुलाया और विक्रम जैसे ही वहां पहुंचा तो पहले से मौजूद नीरज अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक के गर्दन, सीने और पेट पर चाकू मारा है, जिससे उसकी हालत गंभीर है। घायल के मुताबिक हमलावरों में नीरज सहित विजय गुप्ता और सागर पंडित शामिल थे। पुलिस ने फिलहाल घायल के बयान दर्ज किए है और उसी बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

रीवा में प्रदेश के पहले “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फाॅर प्रीनेटल डायाग्नोसिस ऑफ हीमोग्लोबिनोपैथीज” का हुआ लोकार्पण…

जनजातीय समुदाय को सिकल सेल एनीमिया से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध, उप मुख्यमंत्री …