Breaking News

CM के गृह जिले में जिस थाने का DGP ने किया निरीक्षण उसी थाने का प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त ने थाना प्रभारी सहित सैनिक को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
तेज खबर 24 सीहोर ।
मध्यप्रदेश के सिहोर जिले में भोपाल लोकायुक्त की टीम ने पुलिस विभाग के सब इस्पेक्टर समेत नगर सैनिक को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रैप किया है। यह कार्यवाही शुक्रवार की रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में स्थित श्यामपुर थाने में की गई है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व ही श्यामपुर थाने का प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी सुधीर सक्सेना ने अचानक से पहुंचकर औचक निरीक्षण किया था जिसके बाद शुक्रवार को लोकायुक्त ने थाने के प्रभारी अर्जुन जयसवाल और सैनिक अजय मेवाड़ा को ही रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया। बताया गया कि आरोपी एसआई ने नगर सैनिक के माध्यम से रिश्वत की यह रकम फरियादी से बोलेरो वाहन चोरी हो जाने पर उसकी रिपोर्ट लिखने के एवज में मांगी थी।


जानकारी के मुताबिक फरियादी भगीरथ जाटव निवासी श्यामपुर जिला सीहोर द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल को 24 मई को लिखित शिकायत की गई थी। आवेदक ने इसमें कहा था कि उसके द्वारा बोलेरो वाहन की चोरी की रिपोर्ट थाना श्यामपुर में लिखाई थी। जिस पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अर्जुन जायसवाल ने आवेदक को ही थाने में बैठा लिया और उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही कहा गया कि आवेदक गांजा बेचता है, जिसकी गाड़ी ओडिशा में पकड़ी गई थी, जिसकी झूठी रिपोर्ट वह थाने में लिखा रहा है।

थाना प्रभारी अर्जुन जायसवाल द्वारा डरा धमकाकर आवेदक से 50 हजार रुपये की मांग की गई और न देने की सूरत में धोखाधड़ी के केस में फंसाने की धमकी दी गई। लोकायुक्त की जांच में आवेदक की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद धारा सात पीसी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के निर्देशन में 27 मई की रात्रि लगभग 11.30 बजे आवेदक से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक अर्जुन जायसवाल और नगर सैनिक अजय मेबाड़ा को थाना श्यामपुर में रंगेहाथ पकड़ा गया है। मामले में लोकायुक्त ने एसआई समेत नगर सैनिक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और विवेचना की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …