Breaking News

फेसबुक की दोस्ती का नतीजा : रीवा की युवती से दोस्ती, प्यार, शादी फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

फेसबुक में दोस्ती के बाद मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर भर दी मांग फिर शारीरिक संबंध बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक युवती दोस्ती प्यार और धोखे का शिकार हुई। युवती को एक युवक ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक के जरिए अपना शिकार बनाया। युवक ने युवती से पहले दोस्ती की फिर प्यार में फंसाया और फिर मंदिर में मांग भरकर शादी का दिखावा किया और शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।

गौरतलब है कि फेसबुक के माध्यम से युवक और युवतियों के बीच लिखे जाने वाले प्यार के अफसानो के आए दिन दुष्परिणाम सामने देखने को मिलते है।फेसबुक में दिखाए जाने वाले चेहरों के पीछे आखिर कौन सा मुखौटा है यह तो सामने आने के बाद ही पता चलता है लेकिन तब तक कई जिंदगियां बर्बाद हो चुकी होती र्हैं।
दरअसल रीवा में एक बार फिर से फेसबुक की दोस्ती प्यार और दुष्कर्म जैसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवक का बनावटी चेहरा देखकर युवती उस पर फिदा हो गई। दोनों की एक मुलाकात हमेशा की मुलाकात बन गई और देखते ही देखते हैं लड़की ने अपना सब कुछ गवा दिया।


ब्लैकमेलिंग का शिकार हुई युवती ने महिला थाने पहुंचकर बताया कि वह रीवा जिले के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली है। उसने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व दीपक कुमार शुक्ला निवासी सीधी से फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती हुई थी। बिना समय गवाएं युवक युवती के घर आ पहुंचा और माता पिता से भी मिलने लगा। उसने युवती से शादी का वादा कर जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाई। पीड़िता ने बताया कि 9 फरवरी को रानी तालाब मंदिर में युवक ने उसकी मांग भर कर फर्जी शादी कर ली और इसके बाद उसके साथ निरंतर शारीरिक संबंध बनाता रहा। तकरीबन एक सप्ताह तक युवक युवती के घर पर पति बनकर रहा और एक दिन वह अचानक से गायब हो गया और युवती को फोन कर उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़ित युवती की मानें तो उसने उसे पैसे एवं जेवर भी दिए और जब देने में असमर्थ हुई तो आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो वायरल कर दी। इस पूरी घटना की शिकायत लेकर पीड़िता महिला थाने पहुंची है जहां मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुये आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …