Breaking News

पत्नी के लिए पति ने पहाड़ में खोदा कुआं : पानी के लिये 2 किमी दूर जाती थी पत्नी, परेशानी देख पति ने असंभव को कर दिया संभव

3 साल में चट्टानों के बीच 60 फिट गहरा और 20 चौड़ा खोदा कुआं, खुदाई अभी भी जारी है
तेज खबर 24 सीधी।

कहते है जज्बे और जुनून के आंगे असंभव भी संभव हो जाता है कुछ ऐसा ही जुनून एक पति को अपनी पत्नी की परेशानी को दूर करना था। पत्नी की परेशानी थी कि उसे 2 किमी दूर पैदल चलकर पानी लेने जाना पड़ता था। पत्नी की यह परेशानी देखकर पति ने जिद ठानी और उसने पहाड़ का सीना चीर कर कुंआ खोद डाला।


दरअसल यह कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। वाकया है मध्यप्रदेश के सीधी जिले का जहां ग्राम बरबंधा में 40 साल के हरि नाम के शख्स ने पत्नी के लिये पहाड़ का सीना चीरकर कुआं खोद डाला। हरि सिंह का कहना है कि उसकी पत्नी सियावती को पानी लेने 2 किमी दूर पैदल चलकर जाना पड़ता था जिसकी परेशानी उससे देखी नहीं गई और उसने चट्टानों के बीच कुआं खोदने की ठान ली। हरी सिंह ने तीन सालों में 60 फिट गहरा और 20 फिट चौड़ा कुआं खोदा डाला है जिसमें थोड़ा पानी भी निकला है। हरी सिंह को उम्मीद है कि उसे पर्याप्त पानी मिलेगा जिसके लिए उसने खुदाई को अभी जारी रखा है।
बता दें कि हरी सिंह ने पहले कुआं खोदने के लिये पंचायत में फरियाद की थी जिसके लिये कई बार वह पंचायत के चक्कर काटता रहा लेकिन पंचायत के लोगों ने उसकी एक ना सुनी ऐसे में थक हार कर हरि सिंह ने खुद ही कुआं खोदने का फैसला कर लिया।


हरि सिंह ने बताया कि पहले तो चट्टानों के बीच कुआं खोदना उसे बेहद ही कठिन और असंभव काम लगा चूंकि जिस जगह पर कुआं खेदाना था वहां पत्थर की चट्टनों के सिवाय मिट्टी का नामों निशान नहीं था। इन तमाम परेशानियों को देखने के बावजूद उसे अपनी पत्नी की परेशानी के आंगे सब कुछ छोटा नजर आया और उसने जिद कर ली कि अब वह कुंआ खोदकर ही दम लेगा और उसने ऐसा कर दिया। हरि सिंह पानी के करीब पहुंच चुका है जिसने अब तक 60 फिट गहरा कुआं खोदा है जहां से पानी मिलना भी शुरु हो चुका है हांलाकि अभी पानी का स्तर कम है जिस वजह से उसने खुदाई को जारी रखा है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …