Breaking News

MP NEWS : कुंए की सफाई करने उतरे 3 सगे भाई सहित 5 की मौत, जहरीली गैस से घुट गया दम

मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर घटना पर जताया दुःख, कलेक्टर ने की आर्थिक सहायता की घोषणा…
तेज खबर 24 एमपी।
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कुएं की सफाई करने उतरे 5 लोगों की मौत हो गई। घटना बुधवार को कुदान गांव में करीब साढ़े तीन बजे घटी। बताया जा रहा है कि जब लोग सफाई के लिए कुएं में उतरे तो वहां गैस रिस रही थी जिसकी चपेट में आने से सभी का दम घुट गया और एक एक कर 5 लोगों की मौत हो गई।

इस घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई, आनन फानन में प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली। जिला कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों के लिए तुरंत आर्थिक सहायता की घोषणा की वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है।

दरअसल मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बुधवार को उस वक्त हाहाकार मच गया जब कुदान गांव में कुएं की सफाई कर रहे पांच लोगों की मौत हो गई। मौत का कारण कुएं में गैस का रिसाव होना बताया जा रहा है। मृतकों में गांव का रोजगार सहायक और उसके दो भाई भी बताए जा रहे हैं। प्रशासन नें कुएं से निकली गैस की जांच कराने की बात कही है फिलहाल इस घटना के बाद जिला कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर दुख जताया है।
जानकारी के अनुसार, जिस कुएं में ये हृदयविदारक घटना घटी है, वह मृतक पुनीत खुरचंदे का था। जिसकी सफाई के लिए उसने अपने दो भाइयों तथा रिश्तेदारों की मदद ली। बताया गया कि पुनीत ग्राम भूतना में रोजगार सहायक था। पहले कुएं की सफाई के लिए दो लोग कुएं में उतरे, जिनके देर तक बाहर नहीं निकलने पर झांककर देखा गया तो वे मुर्छित दिखे। उन्हें निकालने के लिए अन्य चार लोग भी कुएं के नीचे उतर गए और कुएं से निकल रही जहरीली गैस की चपेट में आ गए। पालक खुरचंदे की सांसे चल रही थी, जिसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों का कुदान गांव में हुजूम लग गया। मौके पर बिरसा पुलिस के अलावा कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, तहसीलदार देवंती परते, बैहर विधायक संजय उइके, एसडीएम तन्यम वशिष्ठ शर्मा, सहित अन्य मौजूद रहे।

घटना की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि घटना में पांच लोगों की मौत हुई है। घटना दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। मृतकों में तीन सगे भाई हैं और दो रिश्तेदार हैं। मृतकों में तामेश्वर उर्फ पामेश पिता लालजी बिलसरे 20 वर्ष, पुनीत पिता लेखराम खुरचंदे 32 वर्ष, पन्नू पिता लेखराम खुरचंदे 30 वर्ष, मन्नू पिता लेखराम खुरचंदे 27वर्ष, तीजलाल पिता सुखराम मरकाम 28वर्ष सभी कुदान निवासी हैं। जबकि पालक पिता मुकुंद खुरचंदे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …