Breaking News

रीवा में शराब का अवैध परिवहन करते जप्त 46 वाहनों की होगी नीलामी, जप्त शराब की बॉटलों पर चलेगा रोड रोलर…

नीलामी के लिये 32 वाहन उपलब्ध, 14 वाहनों को जप्त कर थानों में कराया जाएगा खड़ा
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले में शराब का अवैध परिवहन करते पकडे़ गए वाहनों पर राजसात की कार्यवाही के बाद अब उनकी नीलामी कराई जाएगी। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमजीत सागर ने बताया कि अवैध मदिरा का परिवहन करते हुए राजसात किये गये वाहनों की नीलामी आवश्यक प्रक्रियों को पूर्ण कर की जानी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न थानों में वर्तमान में 32 वाहन नीलामी के लिए उपलब्ध है तथा सुपुर्दगी में सौंपे गये 14 वाहनों को जप्त कर थानों में खड़ा कराया जाना है। इस तरह से नीलामी योग्य 46 वाहन उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि पुलिस थाना मऊगंज में नीलामी योग्य 6 वाहन, सिविल लाइन थाना रीवा में एक वाहन, शाहपुर थाने में एक वाहन, समान नाका थाने में 2 वाहन, चाकघाट थाने में एक वाहन, चोरहटा में 9 वाहन, जवा में 4 वाहन, नईगढ़ी थाने में 2 वाहन, गोविंदगढ़ थाने में एक वाहन, लौर थाने में 2 वाहन, मनगवां थाने में 3 वाहन, बिछिया थाने में 2 वाहन, सिटी कोतवाली में 2 वाहन, हनुमना में एक वाहन, रायपुर कर्चुलियान थाने में 2 वाहन, सोहागी थाने में 3 वाहन, गढ़ थाने में एक वाहन तथा गुढ़ थाने में 4 वाहन उपलब्ध हैं।

जप्त शराब पर चलेगा रोड रोलर
रीवा जिले के विभिन्न पुलिस थानों में जप्त की गयी मदिरा के विनष्टीकरण के आदेश कलेक्टर न्यायालय द्वारा जारी किये गये हैं। राजसात मदिरा को रोड रोलर से विनष्टीकरण के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प ने समिति गठित की है। उन्होंने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समिति के अध्यक्ष होंगे। सदस्य, सचिव सहायक आबकारी आयुक्त को बनाया गया है। संबंधित थाना प्रभारी एवं संबंधित आबकारी वृत्त प्रभारी समिति के सदस्य नियुक्त किये गये हैं। उपरोक्त गठित समिति मदिरा के विनष्टीकरण के लिए स्थान, तिथि एवं समय निर्धारित करेंगे। विधिवत पंचनामा तैयार करेंगे। रोड रोलर एवं अन्य साधन की व्यवस्था संबंधित थाना प्रभारी द्वारा की जायेगी। विनष्टीकरण संबंधी समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जायेगी।

इन थानों में जप्त है इतने लीटर शराब
सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमजीत सागर ने बताया कि मऊगंज थाने में देशी मदिरा प्लेन 1802 लीटर, कच्ची मदिरा 52 लीटर तथा विदेशी अंग्रेजी मदिरा 6114 लीटर विनष्टीकरण के लिए रखी गयी है। सिविल लाइन थाना रीवा में देशी मदिरा प्लेन 119 बल्क लीटर रखी है। समान नाका पुलिस थाने में 465 बल्क लीटर उपलब्ध है। चाकघाट थाने में 53280 पेटी मदिरा विनष्टीकरण के लिए है। पुलिस थाना चोरहटा में 1286. 74 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन, 1044 शीशी नशीली कफ सिरप एवं विदेशी सुपर मास्टर 172 बल्क लीटर विनष्टीकरण के लिए है। पुलिस थाना जवा में 211 बल्क लीटर देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा विनष्टीकरण के लिए है। पुलिस थाना नईगढ़ी में 132 बल्क लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा विनष्टीकरण के लिए है। पुलिस थाना गोविंदगढ़ में देशी मदिरा प्लेन 250 बल्क लीटर है। पुलिस थाना लौर में 123. 2 लीटर मदिरा है। पुलिस थाना मनगवां में 288 बल्क लीटर मदिरा है। पुलिस थाना बिछिया में 114. 48 बल्क लीटर मदिरा है। पुलिस थाना सिटी कोतवाली में 72 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन रखी है। पुलिस थाना हनुमना में 57. 28 देशी मदिरा प्लेन रखी है। पुलिस थाना रायपुर कर्चुलियान में 342 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन रखी है। पुलिस थाना सोहागी में 192 लीटर देशी मदिरा रखी है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना गढ़ में 54 लीटर देशी मदिरा प्लेन विनष्टीकरण के लिए रखी है। पुलिस थाना गुढ़ में 729 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन विनष्टीकरण के लिए रखी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …