Breaking News

रिश्ते की चाची के प्यार में पड़ा भतीजा गिरफ्तार : कमरे में बंद कर चाची के साथ खेला था खूनी खेल

आरोपी ने ब्लेड से काटा था महिला का गला और हाथ की नस, खुद को भी पहुंचाई थी चांट
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में रिश्ते की चाची के साथ प्रेम प्रसंग करना युवक को मंहगा पड़ गया। युवक महिला के प्यार में इस कदर पागल था कि उसने महिला को एक कमरे में बंद कर उसके साथ खूनी खेला और ब्लेड से ना सिर्फ महिला पर हमला कर घायल कर दिया बल्कि खुद को भी ब्लेड से चोंटे पहुंचाई।

ममले में पुलिस ने उपचार के बाद युवक की हालत सामान्य होते ही गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध हत्या के प्रयास की धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।


दरअसल खूनी खेल की यह घटना एक दिन पूर्व शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित छत्रपति नगर में शुक्रवार की दोपहर हुई। बताया गया कि छत्रपति नगर में रहने वाली दुबे परिवार की विवाहित महिला के साथ गढ़ निवासी विनय उर्फ अंकुर दुबे का प्रेम प्रसंग था।शुक्रवार को आरोपी प्रेमी युवक महिला के घर पहुंचा और उसकी सास व बेटे को घर से बाहर कर महिला को कमरे के भीतर बंद कर लिया।
घटना के दौरान महिला के पति जब घर पहुंचे तो मां और बेटे को रोता पाया और देखा कि कमरा बंद है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो महिला सहित युवक खून से लथपथ हालत में पड़े थे जिनके हाथ की नस और गला ब्लेड से कटा था। पुलिस ने आनन फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां महिला की हालत दूसरे दिन भी गंभीर बनी हुई है जबकि युवक की हालत सामान्य होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।


बताया जाता है कि आरोपी युवक की महिला रिश्ते की चाची है जिससे उसका प्रेम प्रसंग था और वह उसे पाने की जिद में महिला के साथ साथ अपनी जान देने के इरादे से ब्लेड से हमला किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …