Breaking News

बहन की जलती चिता पर लेट गया भाई, मौत : 36 घंटे बाद बहन की चिता के पास हुआ भाई का अंतिम संस्कार

शाम को हुआ बहन का अंतिम संस्कार, सुबह चिता के पास झुलसा मिला चचेरा भाई
तेज खबर 24 एमपी।

मध्यप्रदेश के सागर जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव में बेहद ही चौका देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां चचेरी बहन की मौत की खबर आहत चचेरे भाई ने बहन की जलती हुई चिता पर लेट कर अपनी जान दे दी।
यह घटना तब हुई जब शुक्रवार की शाम बहन का अंतिम संस्कार कर परिजन और गांव वाले घर लौट गए और शनिवार की सुबह पाया कि बहन की सुलगती चिता के पास चचेरा भाई झुलसा पड़ा है।

परिजन आनन फानन में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक चचेरी बहन के मौत की खबर सुनकर धार से 400 किलोमीटर से अधिक दूरी का सफर तय कर गांव पहुंचा था। वह सीधा शमशान पहुंचा और बहन की जलती चिता पर लेट गया जिससे वह झुलस गया और उसकी मौत हो गई।


दरअसल यह बेहद ही चौका देने वाला मामला सागर जिले के बहेरिया थाना के मझगवां गांव का है जहां रहने वाले भोले सिंह की 21 वर्षीय पुत्री ज्योती उर्फ प्रीति की शुक्रवार की सुबह खेत में स्थित कुएं में लाश मिली थी। बताया गया कि ज्योती खेत में सब्जी तोड़ने गई थी जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी और दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह उसकी लाश खेत के ही कुंए में मिली। युवती की लाश मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा पीएम कार्यवाही कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया और शुक्रवार की शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
इधर चचेरी बहन की मौत की खबर सुन भाई करण ठाकुर धार से सागर के लिये बाइक से निकल पड़ा और देर शाम तक वह गांव नहीं पहुंचा। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने पाया कि करण आग में झुलसा हुआ बहन की चिंता की पास ही पड़ा है। माना जा रहा है कि करण शनिवार की सुबह गांव में स्थित शमशान पहुंचा और जलती हुई चिता पर लेट गया। परिजन जब युवक को अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्तें में ही उसकी मौत हो गई।

बहन की चिता के पास जली भाई की चिता
मझगवां गांव में हुई चौका देने वाली घटना में बहन की मौत से आहत होकर जान देने वाले भाई की चिता भी बहन की चिता के पास ही जलाई गई। युवक के मौत की घटना के बाद पुलिस और रिश्तेदार ने उसके परिजनों का इंतजार किया और रविवार को परिजन जब गांव पहुंचे तो बहन की मौत के 36 घंटे बाद भाई का अंतिम संस्कार किया गया।


पुलिस करेगी भाई बहन की मौत की जांच
कुएं में गिरने से बहन की मौत और बहन की चिंता पर लेटकर भाई के जान देने की घटना ने सभी को हैरान करके रख दिया है। लोगों के मन में सवाल उठ रहे है कि आखिर चचेरा भाई बहन के लिये अपनी जान क्यों देगा। इस तरह के तमाम सवालों के जवाब ढूढ़ने के लिये पुलिस ने भी मामले को जांच में लिया है और दोनों की मौत का सही कारण जानने का प्रयास कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …