Breaking News

अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा : शहर में तलवारबाजी व गंभीर वारदात की फिराक में घूम रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

500 रुपए के लिए शहर में तलवारबाजी की वारदात को दिया था अंजाम…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में सिलसिलेवार हो रही वारदातों पर अंकुश लगाने पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने शहर में तलवारबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी सहित गंभीर वारदात की फिराक में घूम रहे दो अन्य आरोपियों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही सिटी कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाको में की है।
कार्यवाई के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र में तलवारबाजी की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी शिवम प्रजपति उर्फ चिंगा निवासी धोबिया टंकी को गिरफ्तार किया गिया है। बताया गया कि आरोपी घटना के बाद से रानीतालाब बस्ती में छिपा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध न्यायालय में पेश किया है।


शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे तो कर दिया तलवार से हमला
पुलिस के मुताबिक शहर में तलवारबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी चुन्नू प्रजापति व चिंगा प्रजापति ने अभिषेक स्वीपर से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की थी। पीडि़त ने जब आरोपियों को पैसे देने से मना किया तो आरोपी मारपीट करते हुए तलवार हमला कर दिया और युवक को घायल कर मौके से फरार हो गए थे।


वारदात की फिराक मे चाकू लेकर घूम रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए शहर में गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें रोहित पटेल उर्फ गोलू निवासी चुना भट्टा समान व इंद्रजीत कुचबंदिया निवासी रानी तालाब शामिल है। पुलिस ने इन दोनों ही आरोपियों को थाना क्षेत्र के अलग अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …