Breaking News

रीवा, गरीबों का हक मारने वाले भेजे गए जेल : 2 राशन दुकानों के सेल्समैनों ने हितग्राहियों को बांटने की वजाय बाजार में बेंच दिया खाद्यान्न

कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व व खाद्य विभाग राशन दुकानों का कर रहे निरीक्षण, लापरवाही बरतने वालों पर हो रही कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा।

मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जाने वाली योजना सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है। इस योजना के तहत शासकीय राशन दुकानों में हितग्राहियों के लिये आने वाले खाद्यान्न का वितरण करने की वजाय सेल्समैनों ने बाजार में बिक्री कर दिया। मामले में कलेक्टर के निर्देश पर किए गए निरीक्षण में अनियमित्ता पाए जानें पर दो राशन दुकानों के सेल्समैनों को जेल भेजा गया है।


दरअसल यह कार्यवाही रीवा कलेक्टर के निर्देश पर जिला आपूर्ति निगम द्वारा की गई है। कार्यवाही के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। कलेक्टर मनोज पुष्प के निदेश पर राजस्व अधिकारी एवं खाद्य विभाग के अधिकारी उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर रहे है और अनियमित्ता पाए जाने पर प्रबंधकों एवं सेल्समैनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। बताया गया कि मानीटरिंग के दौरान उचित मूल्य दुकान भलुहा के विक्रेता सहित शासकीय उचित मूल्य दुकान रायपुर कर्चुलियान के सेल्समैन को खाद्यान्न की कालाबाजारी करने पर जेल भेजा गया है। कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों को निश्चित मात्रा में खाद्यान्न का वितरण किया जाय इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाय। शा. उचित मूल्य के विक्रेताओं द्वारा अनियमितता बरतने पर संबंधित विक्रेता के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण टीम शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा ले रही है। निरीक्षण की यह प्रक्रिया सतत रूप से चलती रहेगी।

हितग्राहियों के एक माह का खाद्यान्न बेंच दिया बाजार में
कार्यवाही के संबंध में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शा. उचित मूल्य की दुकान भलुहा के विक्रेता लोकमणि शर्मा द्वारा मार्च माह में एक भी दिन दुकान न खोलने तथा हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित न करने तथा 100 क्विंटल गेंहू, 46 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल नमक तथा 50 किलो चना की कालाबाजारी कर 3. 50 लाख रूपये की मुनाफाखोरी करने पर विक्रेता शर्मा के विरूद्ध पुलिस अभियोजन की कार्यवाही कर उसे गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार रायपुर कर्चुलियान की शा. उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता रोहणी तिवारी द्वारा उपभोक्ताओं को खाद्यान्न सामग्री वितरित न करने तथा 229 क्विंटल गेंहू, 93 क्विंटल चावल, 7 क्विंटल मूंग की कालाबाजारी करने तथा 6. 23 लाख रूपये की मुनाफाखोरी करने पर विक्रेता तिवारी के विरूद्ध पुलिस अभियोजन की कार्यवाही की गयी।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …