Breaking News

अवैध संबंध की सजा : पत्नी से मिलने आए प्रेमी का पति ने काट दिया प्राइवेट पार्ट…

घायल को छोड़कर पति पत्नी दोनों फरार, जैसे तैसे घायल पहुंचा अस्पताल, पुलिस कर रही पति पत्नी की तलाश…
तेज खबर 24 एमपी।

मध्यप्रदेश के इन्दौर में शादी शुदा महिला से अवैध संबंध रखने वाले प्रेमी युवक का महिला के पति ने प्राइवेट पार्ट काट दिया। प्रेमी युवक को महिला ने मिलने के लिए बुलाया था जहां युवक के पहुंचते ही घात लगाए बैठा महिला का पति चाकू लेकर उस पर टूट पड़ा। घटना के दौरान युवक के घायल होते ही पति सहित पत्नी मौके से भाग खड़े हुए जबकि घायल किसी तरह से अस्पताल पहुंचा। घटना इन्दौर के गांधी नगर इलाके की है। मामले में पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने पति पत्नी दोनों के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है।

महिला से मिलने पहुंचा था प्रेमी
जानकारी के मुताबिक घायल युवक का शादी शुदा महिला से अफेयर था। युवक अक्सर महिला से मिलने जाता था। हमेशा की तरह घटना दिनांक को भी महिला ने युवक को मिलने के लिए अपने कमरे में बुलाया जहां युवक के पहुंचने के बाद अचानक से महिला का पति भी वहां आ धमका और उसने युवक के साथ मारपीट शुरु कर दी और इसी बीच चाकू से हमला कर युवक का प्राइवेट पार्ट काट दिया।

पति से अलग रहती थी पत्नी
बताया जा रहा है कि जिस महिला के पति ने युवक का प्राइवेट पार्ट काटा वह महिला अपने पति से अलग रहती थी। महिला इलाके के रिद्धि सिद्धी अपार्टमेंट में रहती थी जबकि उसका पति किसी दूसरी जगह रहता था। पति पत्नी के अलग रहने की जानकारी प्रेमी युवक को थी जिसके चलते वह महिला के पति से पूरी तरह बेफिक्र होकर उससे मिलने जाया करता था। लेकिन पति पत्नी अलग अलग क्यों रहते थे यह अब तक साफ नहीं हो पाया है।

अफेयर को लेकर पति पत्नी के बीच हुआ था विवाद
पति से अलग रहने वाली महिला के अफेयर की जानकारी उसके पति को कुछ माह पूर्व ही हुई थी। पति को जब पत्नी के अफेयर की खबर लगी तो दोनों के बीच विवाद भी हुआ लेकिन बाद में सुलह भी हो गई बावजूद दोनों अलग अलग ही रहते थे। पति की लाख समझाइस के बाद भी पत्नी का अफेयर चलता रहा और पति उस पर नजर रखे हुए था। घटना दिनांक को महिला के पति की नजर पत्नी के कमरे पर थी और जैसे ही प्रेमी युवक वहां पहुंचा तभी पति भी आ धमका जहां उसने पत्नी के प्रेमी के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि चाकू से हमला कर प्राइवेट पार्ट काट दिया।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …