Breaking News

रीवा मनगवां हाइवे पर टैंकर ने ट्रैक्टर सवार को कुचला : सड़क पर बिखर गए शव के टुकड़े, पुलिस ने समेटकर बोरी में भरकर पहुंचाया अस्पताल…

सेंटरिंग की लकड़ी लोडकर जा रहे ट्रैक्टर को दूध से भरे टैंकर ने मारी टक्कर, सड़क पर गिरे ट्रैक्टर सवार को कुचला
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा मनगवां हाइवे मार्ग पर शुक्रवार को एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ। हाइवे में तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने ट्रैक्टर को टक्कर मारते हुए सड़क पर गिरे ट्रैक्टर सवार को कुचल दिया। दूध टैंकर की चपेट में आए ट्रैक्टर सवार के शरीर के चीथड़े उड़ गए और शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बिखरे पड़े शव के टुकड़ों को समेटकर एक बोरी में भरा और उसे अस्पताल पहुंचाया है।


यह वीभत्स हादसा रीवा मनगवां हाइवे मार्ग स्थित रायपुर कर्चुलियान थाना के जोगिनहाई टोल प्लाजा के समीप हुआ है। पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले टैंकर को जप्त कर लिया है।
जनकारी के मुताबिक रायपुर से सेटरिंग की लकड़ी लोडकर ट्रैक्टर मनगवां की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर जैसे ही जोगिनहाई टोल प्लाजा से पहले स्थित भैरव बाबा मंदिर के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे दूध से भरे टैंकर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टैंकर की टक्कर लगते ही ट्रैक्टर में सवार अम्रत लाल पटेल सड़क पर गिर गया जिसे टैंकर कुचलते हुए गुजर गया। टैंकर की चपेट में आए अम्रत लाल की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क में बिखरे पडे़ शव को टुकड़ों को समेटकर एक बोरी में भरा जिसे पीएम के लिये अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस ने टैंकर को जप्त कर लिया है और टैंकर छोड़ मौके से फरार हुए चालक की तलाश कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …