Breaking News

रीवा में चंद मिनटों में 2 बड़ी वारदातें : बाइकर्स गैंग ने पहले दिनदहाडे़ ज्वैलरी शॉप में की लूट फिर किसान के 2 लाख भी उड़ाए

मनगवां के रघुनाथगंज में हुई दोनों वारदातें, बदमाशों की तलाश में हवा में हाथ पैर मार रही पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में इन दिनों लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खडे कर रही है। जिले में चाकूबाजी, गोली चालन, चोरी व लूट जैसी घटनाएं अब आम घटनाओं की तरह होती जा रही है। गुरुवार की रात गुढ़ बायपास में भाजपा नेता पर हुए प्राणघातक हमले की घटना के दूसरे ही दिन आज शुक्रवार को मनगवां में चोरी और लूट जैसी दो बड़ी घटनाओं से हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने मनगवां क्षेत्र में चंद मिनटों के भीतर पहले एक ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद बैंक से पैसे निकालकर जा रहे किसान की बाइक की डिक्की से 2 लाख कैश पार कर दिये। यह दोनों घटनाएं मनगवां के रघुनाथगंज की बताई जा रही है। उक्त दोनों ही घटनाओं के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है और घटना से जुडे़ कुछ सीसी टीबी फुटेज को खंगाल रही है।

ग्राहक बनकर पहुंचे बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में की लूट
मनगवां क्षेत्र में पहली घटना एक ज्वैलरी शॉप में लूट की हुई है। जानकारी के मुताबिक रघुनाथ कस्बे में बीनू सोनी शिवानी ज्वेलर्स नाम से दुकान संचालित करते है। बताया गया कि दोपहर के वक्त ज्वैलरी शॉप में बीनू सोनी की पत्नी बैठी हुई थी तभी बाइक में सवार होकर पहुंचे तीन अज्ञात बदमाशों ने खुद को ग्राहक बताते हुए अंगूठी दिखाने की बात कही। पीड़ित महिला ने जैसे अंगूठी से भरा डब्बा निकालकर काउंटर में रखा तभी बदमाश महिला को धक्का देकर अंगूठी से भरा डिब्बा लेकर भाग खड़े हुए। बताया गया कि बदमाश नीले रंग की अपाचे बाइक में सवार होकर आए थे। पुलिस को बदमाशों से जुड़ी कुछ सीसी टीबी फुटेज हाथ लगी है जिसकी मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

बाइक की डिक्की में रखे किसान के 2 लाख कैश पार
मनगवां पुलिस दिन दहाड़े ज्वैलरी शॉप में हुई लूट की घटना में अभी पुलिस उलझी ही हुई थी तभी रघुनाथगंज क्षेत्र में ही एक और बड़ी घटना प्रकाश में आई। मनगवां थाना पहुंचे एक किसान ने बताया कि उनके बाइक की डिक्की में रखे 2 लाख कैश को अज्ञात चोरों के द्वारा पार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बेलवा पैकान निवासी पीड़ित किसान ने इंण्डियन बैंक से 2 लाख कैश विड्रावल किए थे। किसान पैसों को बाइक की डिक्की में सुरक्षित रखने के बाद बीज खरीदने दुकान पहुंचे थे तभी उनका पीछा कर रहे बादमाशों ने बाइक की डिक्की को तोड़कर उसमें रखे 2 लाख कैश पार कर दिए।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …