Breaking News

ग्रामीणों ने पकड़कर दी शराब तो पुलिस ने थाने में छोड़ा, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही पुलिस को करनी पड़ी कायमी…

बोलेरो वाहन में लोड थी 15 से 20 पेटी शराब, वाहन को पकड़ने और थाने छोड़ने का वीडियो हुआ वायरल
तेज खबर 24 सतना।

सतना जिले की अमरपाटन पुलिस का एक बड़ा कारनामा सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो से उजागर हुआ है। वायरल वीडियो में एक ओर जहां ग्रामीणों द्वारा शराब पकडकर पुलिस के सुपुर्द किए जाने का दावा किया जा रहा है तो वहीं शराब की खेप से लोड वाहन को थाने से छोड़़ने का भी आरोप है। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो की तेज खबर 24 पुष्टि नहीं करता है लेकिन वायरल वीडियो पुलिस की कारगुजारी को उजागर कर रहा है। फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया में उजागर होने के बाद पुलिस ने आनन फानन में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

दरअसल यह पूरा मामला सतना के अमरपाटन थाने का है। जानकारी के मुताबिक रविवार की आज सुबह अमरपाटन के किरहाई बंधा के समीप कुछ ग्रामीणों शराब की खेप से लोड बोलेरो जीप को पकड़ा था।
ग्रामीणों द्वारा पकडे़ गए वाहन का वीडियों भी सामने आया है जिसमें 15 से 20 पेटी शराब लोड नजर आ रही है।
सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि ग्रामीणों ने शराब से लोड वाहन सहित एक आरोपी को पकड़कर अमरपाटन पुलिस के सुपर्द किया गया जिसे पुलिस थाने तो ले गई लेकिन आरोप है कि पुलिस ने शराब कंपनी के दबाव में आकर शराब से लोड वाहन को कुछ ही समय बाद बिना किसी कार्यवाही के ही छोड़ दिया। फिलहाल इस पूरे मामले में दो अलग अलग वीडियो सामने आए है जिसमें एक वीडियो उस समय का है जब ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ा जबकि दूसरा वीडियो थाने से वाहन को छोड़ने का है।


बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में इन दोनों ही वीडियो के वायरल होने के बाद अमरपाटन पुलिस ने आनन फानन में अवैध शराब की खेप मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। इधर पुलिस की इस कारगुजारी का तस्वीर सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है और लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले की जांच कराए जाने की मांग है। लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस शराब माफियाओं के इशारों पर काम कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …