Breaking News

गेविंदगढ़़ तालाब में डूबा युवक, मौत : मृतक के हाथ में गोदा है लाला भाई ठेकेदार व बाबू संग बिट्टी लिखा है, नहीं हुई पहचान

युवक को डूबता देख स्थानीय लोगों ने मचाया शोर, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया शव
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा के सुप्रसिद्ध गोविंदगढ़़ तालाब में आज सुबह एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। सूत्रों की मांने तो तालाब में नहाते समय युवक की डूबने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान युवक के साथ नहा रहे लोग उसे डूबता देख डर से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के दांहिने हाथ में लाला भाई ठेकेदार गोदा है साथ ही बाबू संग बिट्टी लिखा लिखा हुआ है। हांलाकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक कौन है और वह तालाब में कैसे डूबा। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की आज सुबह तकरीबन 10 बजे गोविंदगढ़ स्थित तालाब में बने घाट पर कुछ लोग नहा रहे थे। घाट में नहाते समय एक युवक गहराई में पहुंच गया जो देखते ही देखते डूबने लगा। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने आनन फानन में सूचना पुलिस को दी और जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक युवक तालाब की गहराई में समा चुका था।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त युवक तालाब में नहाते समय डूब रहा था उस वक्त कुछ अन्य लोग भी नहा रहे थे जो युवक को डूबता देख वहां से भाग खड़े हुये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने गोताखोरें की मदद से शव को बाहर निकलवाया है और पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक के शव की जांच के दौरान उसके दाहिने हाथ पर लाला भाई ठेकेदार व बाबू संग बिट्टी लिखा है और मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष के करीब बताई जा रही है। फिलहाल मृतक की अधिकृत रुप से पहचान नहीं की जा सकी है जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …