डायल 100 को मिली स्टेशन में बम होने की सूचना, बम स्क्वॉड टीम के साथ पूरे स्टेशन की हुई सर्चिग
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को स्टेशन के भीतर बम होने की सूचना मिली। डायल 100 में सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। स्टेशन पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर बम स्क्वॉड को बुलाया और स्टेशन के प्लेट फार्मो को खाली कराते हुए बम की सर्चिग शुरु कर दी। पुलिस व बम निरोधक दस्ते ने प्लेटफार्म में रखी डस्टबिन से लेकर स्टॉल व यात्री प्रतीक्षालय के हॉल तक की सर्चिग की लेकिन दोपहर तक पुलिस के हाथ ऐसा कुछ नहीं लगा। इधर स्टेशन में भारी पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते को देखने के बाद स्टेशन में मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मचा रहा।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह ग्वालियर जिला पुलिस रोजाना की तरह अपने रोजमर्रा के काम में जुटी हुई थी तभी डॉयल 100 में कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने स्टेशन में बम होने के साथ साथ कुछ ही देर में ब्लास्ट होने की खबर दे दी। डायल 100 में यह कॉल आते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए और देखते ही देखते भारी पुलिस बल स्टेशन जा पहुंचा।
पुलिस ने बेहद ही शांति पूर्ण ढंग से बम की सर्चिग शुरु की ताकि यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति निर्मित ना हो लेकिन स्टेशन में पुलिस की संख्या और बीडीएस दस्ते को देखने के बाद यात्री हदशत में आ गए। यहां बम को तलाशने के लिये मेटल डिटेक्टर व स्निफर डॉग की मदद ली गई। दोपहर तकरीबन 12 बजे तक स्टेशन में चली सर्चिग के दौरान पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। माना जा रहा है कि डॉयल 100 में दी गई सूचना फर्जी थी। फिलहाल एहतियात के तौर पर स्टेशन में निगरानी रखी जा रही है और सूचना देने वाले कॉलर को ट्रैस करने का भी प्रयास किया जा रहा है।