जमीनी विवाद में भाई बना दुश्मन, चाकू के हमले से घायल भाई भाभी की हालत गंभीर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई लेकिन यह घटना किसी सड़क या चौराहे पर नहीं बल्कि घर के भीतर हुई। जमीनी विवाद में एक भाई अपने ही भाई की जान का दुश्मन बन गया और उसने भाई भाभी सहित दो चचेरे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया गया। घर के भीतर हुई चाकूबाजी की इस घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हुए है जिनमें पति पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल शहर में हुई चाकूबाजी की यह घटना समान थाना क्षेत्र संजय नगर की है जहां कल रात सोंधिया परिवार में जमीनी विवाद को लेकर हुई कहासुनी के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी सहित बीच बचाव करने आए चचेरे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, लेकिन घटना को लेकर घायलों के परिजन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोंधिया परिवार के बीच हुए जमीनी विवाद में छोटे भाई छोटू सोंधिया ने बड़े भाई पुष्पेन्द्र सहित अन्य पर चाकू से हमला किया। बताया गया कि छोटू कमरे का निर्माण कराना चाह रहा था जिस पर भाई ने आपत्ति जाहिर की और इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई और छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के दौरान बीच बचाव करने आई भाभी सहित चचेरे भाइयों को भी चाकू लगा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया है, जिनमें पुष्पेन्द्र सोंधिया सहित उसकी पत्नी पूनम सोंधिया की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दाखिल किया गया है। इनके अलावा बीच बचाव करने वाले राजेश सोंधिया व लाल सांधिया भी घायल बताए गए है।