शहर के कॉलेज चौराहे में स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एटीएम बूथ में हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में एटीएम बूथ में लूट के प्रयास की बड़ी घटना प्रकाश में आई है। हांलाकि बदमाशों का यह प्रयास असफल रहा। बदमाशों ने शहर के कालेज चौराहे के समीप स्थित प्राइवेट बैंक के एटीएम बूथ को निशाना बनाया था। बदमाशों ने लूट करने के इरादे से एटीएम बूथ में लगे सीसी टीबी कैमरों तोड़ा जिसके बाद मशीन में तोड़फोड़ भी की लेकिन वह मशीन के कैश बॉक्स को नहीं खोल सके। सूत्रों की मांने तो बदमाश एटीएम को लूटने एक ट्रक में सवार होकर पहुचे थे। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश ट्रक से बांधकर मशीन को उखाड़ना चाहते थे लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके और उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
दरअसल एटीएम बूथ में लूट के प्रयास की यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात शहर के अमहिया थाना क्षेत्र जॉन टावर की है जहां एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का एटीएम बूथ है और इस एटीएम बूथ को अज्ञात बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया है। फिलहाल घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की तस्दीक की और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक अमहिया थाना क्षेत्र स्थित जॉन टावर में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का एटीएम बूथ है। बताया गया कि रविवार और सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाश एटीएम बूथ को लूटने के इरादे से पहुंचे थे। बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम बूथ में लगे सीसी टीबी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके बाद मशीन में तोड़फोड़ कर उसके पुर्जो को अलग अलग थलग कर कैश बॉक्स को निकालने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी जब बदमाश कैश बॉक्स को नहीं निकाल पाए तो वह बैरंग लौट गए। बैंक सूत्रों की मांने तो एटीएम लूटने का प्रयास करने वाले बदमाश ट्रक में सवार होकर आए थे। माना जा रहा है कि बदमाशों का इरादा ट्रक की मदद से एटीएम मशीन को उखाड़ने का था लेकिन स्थान और समय ठीक ना होने की वजह से उनका यह प्रयास भी असफल रहा।
फिलहाल घटना की शिकायत अमहिया थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद ने अज्ञात के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।