Breaking News

सवा 2 करोड़ के गांजे के साथ REWA का तस्कर UP में गिरफ्तार, प्रयागराज में डंप कर रीवा और सतना में करते थे सप्लाई…

यूपी की प्रयागराज STF ने ट्रक में लोड गांजे की खेप को पकड़ा, 3 तस्कर गिरफ्तार…
तेज खबर 24 रीवा।

यूपी की प्रयागराज एसटीएफ ने बुधवार को गांजे की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। एसटीएफ ने ट्रक की तलाशी के दौरान 9 क्विंटल 29 किलो गांजा सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई खेप की अनुमानित कीमत तकरीबन सवा 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। यूपी एसटीएफ के मुताबिक ट्रक सहित पकड़े गए 3 तस्करों में मुख्य तस्कर रीवा का शामिल है जबकि छत्तीसगढ़ से गांजे की सप्लाई करने वाला रीवा का दूसरा मुख्य तस्कर राकेश सिंह फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।


इस पूरी कर्यवाई को लेकर सीओ एसटीएफ नवेन्दु कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी कोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढ़ा बाजार में बुधवार को हुई है, जहां से तस्करों को दबोचा गया है। गिरफ्तार गांजा तस्करों ने बताया कि वे आंध्र प्रदेश से गांजा तस्करी कर लाते थे और प्रयागराज समेत एमपी के रीवा, सतना सहित आसपास के क्षेत्रों में गांजा की सप्लाई करते थे।


सीओ नवेन्दु कुमार ने बताया कि एसटीएफ ने कार्यवाही के दौरान गाजा लोड ट्रक सहित मानपुर कोरांव के डीसीएम ट्रक चालक अनूप कुमार मिश्रा उसी गांव के परिचालक पवन कुमार सिंह और हरिकांत उर्फ बबलू निवासी हहोतीपुर थाना सोहागी रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया। गिरोह का मुख्य सरगना रीवा मध्य प्रदेश का राकेश सिंह फरार है। बताया गया है कि राकेश छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बैठकर धंधा को संचालित करता है। उसकी भी तलाश एसटीएफ की टीम कर रही। उन्होंने बताया कि आध्रप्रदेश में राज मुंदरी जिला गोदावरी से अंतरप्रांतीय तस्करों का गिरोह गांजा मंगाते थे। ये लोग प्रयागराज के आसपास के जिले और मध्य प्रदेश के रीवां, सतना आदि स्थानों पर गांजे की सप्लाई किया करते थे। इन तस्करों ने अपना बड़ा ठिकाना प्रयागराज के कोरांव में बना रखा था। और यहीं से माल उतार कर छोटे वाहनों में सप्लाई करते थे।

बताया गया है कि बीते कुछ समय में रीवा और सतना पुलिस द्वारा लगातार गांजे की बड़ी खेप पकड़ी जा रही थी, जिसके चलते इन तस्करों ने अपना ठिकाना बदल दिया था और आंध्रप्रदेश से बड़ा माल ट्रको में लाकर कोरांव में उतारते थे जहा से ज्यादातर माल रीवा सप्लाई करते है।


एसटीएफ के मुताबिक राकेश सिंह ही वह ब्यक्ति है जो यहां के सभी तस्करों को वहां से गाजा सप्लाई देता था। बताया गया है कि रीवा जिले के कई गाजा तस्करों के और नाम सामने आए है जिनको भी यूपी एसटीएफ या रीवा पुलिस जल्द उठा सकती है। वहीं रीवा के कुछ और तस्करों द्वारा छत्तीशगढ़ के रायपुर में गाजा तस्करी के लिए ठिकाना बनाए जाने की जानकारी पकड़े गए तस्करों ने दी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …