Breaking News

3 बच्चों को मां ने पिलाया गुस्से का जहर 2 की मौत : पति से फोन पर हुआ था विवाद, पानी में जहर घोल कर पहले बच्चों को पिलाया फिर खुद पी गई…

तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के धार जिले में पति का गुस्सा एक पत्नी ने अपने मासूम बच्चों पर उतार दिया। गुस्साई मां ने अपने गुस्से का जहर बच्चों को देने के बाद खुद भी निगल गई। इस घटना में जहां दो मासूम बच्चों की मौत हो गई तो वहीं मां सहित एक बच्चें का उपचार अभी भी जारी है।


दरअसल महिला ने पति से हुए झगड़े के बाद पानी में घोलकर बच्चों को जहर दे दिया और खुद भी उस जहर को पी गई।
घटना धार जिले के बदनावर के कोद गांव की है। जानकारी के मुताबिक कोद निवासी ममता नाम की महिला का पति संतोष सिंदल बाहर रहकर नौकरी करता है। गुरुवार को पति पत्नी के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान विवाद हो गया। पति से फोन पर हुए विवाद के बाद गुस्साई पत्नी ने घर में रखे चूहे मारने वाली दवा को पानी में घोलकर पहले अपने 3 मासूम बच्चों को पिलाया और खुद भी उस जहर को पी गई।


कुछ देर बात जब बच्चें सहित महिला ने उल्टियां करनी शुरु की तो आसपड़ोंस के लोग उन्हें बदनावर लेकर आए जहां से उन्हें रतलाम रेफर किया गया। उपचार के दौरान जहां 7 साल की पुत्री प्रांची और 3 साल के पुत्र कुणाल की मौत हो गई तो वहीं ममता सहित 12 साल की बेटी साक्षी का उपचार अभी जारी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …