Breaking News

नुपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार : देश में फैली अशांति का नूपुर को ठहराया जिम्मेदार, टीवी पर आकर मांफी मांगने का आदेश…

टीवी चैनल और दिल्ली पुलिस को भी सुप्रीम कोर्ट लगाई फटकार, नूपुर ने वापस ली याचिका
तेज खबर 24 दिल्ली।

टीवी डिबेट के दौरान धर्म विशेष पर की गई टिप्पणी के बाद देशभर में अशांति का माहौल निर्मित है। इस मामले में विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा से निष्कासित पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि देश में जो कुछ भी हो रहा है उसकी जिम्मेदार नूपुर ही है। उन्होंने अपने बयान से देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा किया है और उन्हें टीवी में आकर देश से माफी मांगने को भी कहा है।


दरअसल मुस्लिम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद पर विवादित बयान देने के लिये सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को जमकर फटकार लगाई। याचिका पर सुनवाई करते हुए दो जजों की बेंच ने कहा कि नूपुर ने टीवी पर धर्म विशेष के खिलाफ उकसाने वाली टिप्पणी की। उन्होंने इस पर शर्तो के साथ ही माफी मांगी, वह भी तब जब लोगों का गुस्सा भड़क चुका था। यह उनकी जिद और घमंड को दिखाता है।


सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान नूपुर के साथ साथ विवादित बहस को दिखाने वाले टीवी चैनल और दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने क्या किया, हमे बोलेने पर मजबूर मत कीजिए। कोर्ट ने कहा कि टीवी डिबेट पर ऐसा मुददा क्यों चुना जिस पर अदालत में केस चला रहा है।

सुप्रीम कोर्ट की तल्खियां
इससे क्या फर्क पड़ता है कि आप एक पार्टी की प्रवक्ता हैं। आप सोचती हैं कि आपके पास सत्ता का समर्थन है और आप कानून के खिलाफ जाकर कुछ भी बोल सकती हैं।
पैगंबर के खिलाफ नूपुर शर्मा की टिप्पणी या तो सस्ते प्रचारए राजनीतिक एजेंडे या कुछ नापाक गतिविधियों के लिए की गई थी। ये धार्मिक लोग नहीं हैं और भड़काने के लिए ही बयान देते हैं। ऐसे लोग दूसरे धर्म की इज्जत नहीं करते।
हमने देखा है कि बहस के दौरान नूपुर ने कैसे उकसाने वाली बात कही, उसके बाद भी वे कहती हैं कि मैं एक वकील हूं। यह शर्मनाक है। नूपुर को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

About RAHUL VERMA

Check Also

REWA की छात्राओं को बीज निगम अफसर नें दिया था “जाॅब के बदले रात गुजारने” का ऑफर, नौकरी से हुआ बर्खास्त भेजा गया जेल…

बीज विकास निगम में नौकरी के लिये इंटरव्यू देने ग्वालियर गई थी रीवा की छात्राएं, …