Breaking News

पत्नी ने कहा …पति से 3 सालों में एक बार भी नहीं मिला शरीरिक सुख, ….पति का नहीं हुआ बौद्धिक और मानसिक विकाश…

दहेज की मांग को लेकर पत्नी को घर से निकाला, अब पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार
तेज खबर 24 एमपी।
शादी के तीन साल बाद भी एक पत्नी को पति से शारीरिक सुख नहीं मिला उल्टा पति और ससुरालजनों ने उसे दहेज की मांग कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पीड़ित महिला ससुराल से निकाले जाने के बाद मायके पहुंची और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसकी शादी को 3 साल हो गए लेकिन 3 सालों में एक बार फिर पति ने उसे शारीरिक सुख नहीं दिया। आरोप है कि पति का बौद्धिक और मानसिक विकाश नहीं हुआ यह बात ससुरालजनों ने छिपाई थी और शादी के बाद से ही दहेज की डिमांड करते हुए उसे पति ने मारपीट कर घर निकाल दिया। दरअसल मामला मध्यप्रदेश के इन्दौर का है जहां महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित ससुराल से इन्दौर मायके आई पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।


3 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, 20 लाख के दहेज की डिमांड
इन्दौर पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला इन्दौर की रहने वाली है जिसकी शादी वर्ष 2019 में मुंबई के रहने वाले प्रीतेश नाम के शख्स से हुई थी। शादी में पीड़िता के परिजनों ने 7 लाख नगद दिए थे और 25 लाख शादी में खर्च किए। बताया कि पीड़िता का पति और उसके ससुर शेयर कारोबारी है जिनके द्वारा 20 लाख की डिमांड की जा रही थी और डिमांड पूरी ना होने पर पति ने मारपीट कर पत्नी को घर से निकाल दिया जिसके बाद पीड़िता मुंबई से अपने मायके इन्दौर पहुंची और शिकायत दर्ज कराई है।

संबंध बनाने की बात पर करता था मारपीट
पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी शादी को 3 साल हो गए लेकिन 3 सालों में पति ने उसे एक बार भी शारीरिक सुख नहीं दिया। हद तो तब हो गई जब पीड़िता द्वारा संबंध बनाने की बात कहने पर पति उसके साथ मारपीट करने लगा। इस बात को लेकर जब बहू ने सास से कहा तो सास ने बताया कि उसके बेटे का बौद्धिक और मानसिक विकाश नहीं हुआ है और अगर वह यह बात किसी और को बताएगी तो वह उसे जान से मार देंगे। पीड़िता लोकलाज के डर से काफी समय तक चुप रही लेकिन जब पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया तो वह मायके आई और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …