मारपीट का बदला लेने पहले छात्र को पीटा फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में कर दिया वायरल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में स्कूली छात्रों की गुण्डागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक छात्र के साथ दो से तीन छात्र बेल्ट से मारपीट करते नजर आ रहे है।
सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो शहर में ही संचालित फ्रामेंस स्कूल का है, जिसमें पीड़ित छात्र स्कूल का ड्रेस भी पहने नजर आ रहा है। हांलाकि इस वायरल वीडियो की तेज खबर 24 पुष्टि नहीं करता है लेकिन वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये दो छात्रों को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस की मांने तो वीडियो में नजर आ रहे सभी छात्र नाबालिग है जो कक्षा 10वीं के छात्र बताए जा रहे है।
मारपीट करने वालों ने पीड़ित छात्र को स्कूल के बाहर से अपने साथ ले गए और एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में उसके साथ मारपीट की। मारपीट की वजह पुराना विवाद बताया गया है जिसका बदला लेने के लिये ना सिर्फ मारपीट की गई बल्कि वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक वायरल हुये वीडियो में मारपीट की यह घटना 20 जुलाई की दोपहर की है। बताया जा रहा है कि महज एक पेन को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ छात्र एक छात्र को स्कूल के बाहर से बुलाकर अपने साथ ले गए और निर्माणाधीन बिल्डिंग में उसे डराते धमकाते हुए चमड़े के बेल्ट से पीटा। मामले में पीड़ित छात्र के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया और वीडियो में मारपीट करते नजर आ रहे छात्रों की पहचान कर 2 को हिरासत में ले लिया है जबकि एक अन्य की तलाश जारी है।