Breaking News

स्कूल में टॉयलेट गई 8 साल की बच्ची से रेप : 2 बच्चों के पिता ने की मासूम से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

स्कूल में सफाई करने वाली महिला का पति है आरोप, बच्ची ने शर्ट के रंग से की आरोपी की पहचान
तेज खबर 24 भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी में शिक्षा की मंदिर कहे जाने वाली स्कूल में एक मासूम बच्ची के साथ दरिंगदी का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल में टॉयलेट गई बच्ची के साथ स्कूल में ही रहने वाली महिला सफाईकर्मी के पति ने बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाया है। पीड़ित बच्ची ने आरोपी की पहचान उसके शर्ट के कलर से की है। घटना के बाद फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिससे घटना के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।


दरअसल मामला भोपाल के कोहफिजा स्थित सरकारी स्कूल का है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को बच्ची लंच के दौरान टॉयलेट गई थी तभी आरोपी ने उसका पीछा करते हुए उसे पीछे से दबोच लिया और हाथ से आंखों को बंद कर उसे जबरन उठाकर टॉयलेट के अंदर ले गया। आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाकर उसके साथ गलत किया और मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद रोते बिलखते जब बच्ची को देखा गया तो दूसरे बच्चों ने ही टीचर को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो बच्ची ने बताया कि एक पीली शर्ट पहने अंकल उसे जबरन उठाकर अंदर ले गए थे। पुलिस ने जब पड़ताल शुरु की तो पता चला कि पीली शर्ट स्कूल में सफाई करने वाली महिला के पति लक्ष्मीनारायण ने पहन रखी थी जो घटना के बाद से फरार है जिसे पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।


बताया गया कि बच्ची का स्कूल में कक्षा 4 में 6 दिन पूर्व ही एडीमीशन हुआ था। बच्ची अभी स्कूल के माहौल को समझने का प्रयास कर रही थी। बच्ची को अभी यह नहीं मालूम था कि उसे किस टॉयलेट में जाना है और किसमें नहीं, चूंकि स्कूल के एक टायलेट में अंधेरा था जिससे वह अंजान थी और उसी टॉयलेट में जाते ही आरोपी ने उसे दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी की पत्नी स्कूल में रहती है जो साफ सफाई का काम करती थी और आरोपी के दो बच्चे भी है बावजूद इसके आरोपी ने अपने ही बच्चों के उम्र की बच्ची को दरिंदगी का शिकार बना डाला।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …