Breaking News

रीवा, कट्टे की नोक पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से लूट : जीप में बैठाकर बदमाशों ने उतरवाए मंगलसूत्र व गहने…

रास्ते से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जबरन जीप में बैठाया फिर चलती जीप में मारपीट कर छीन लिए गहने और पैसे…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बदमाशों ने लूट की वारदात का शिकार बनाया है। पैदल जा रही महिला को बदमाशों ने पहले जबरन अपनी जीप में बैठाया जिसके बाद चलती हुई जीप में उसके साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि कट्टे की नोक पर उसका मंगलसूत्र सहित गहने उतरवाए और रास्ते में ही उतारकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके का मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाते हुए बदमाशों की तलाश शुरु कर दी।


जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता चतुर्वेदी पति मदन मोहन चतुर्वेदी निवासी बहेरहा कला थाना लौर हाल मुकाम मऊगंज शुक्रवार को 2 गर्भवती महिलाओं को डिलेवरी के लिए मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई थी। तकरीबन ढेड़ बजे जब वह वापस लौट रही थी तभी पोस्ट ऑफिस के समीप जीप में सवार होकर आए बदमाशों ने महिला को वाहन में बैठा लिया और कुछ दूर जाते ही उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। बदमाशों ने उसका सोने का मंगलसूत्रए झुमका व एक हजार नगद छीन लिए। महिला के मुताबिक आरोपी कट्टा लिए थे जिसे दिखाकर वह महिला को धमका रहे थे। वारदात को अंजाम देने वालों ने महिला को बाईपास में उतार कर मौके से फरार हो गए। बदमाशों ने महिला का मोबाइल भी छीन लिया था हालांकि मोबाइल फूटा होने के कारण वही फेंक दिया।


मऊगंज थाना प्रभारी स्वेता मौर्य ने बताया कि महिला के बयानों की जांच की जा रही है। महिला ने भीड़ भाड़ वाले स्थान से आरोपियों के द्वारा जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने की जानकारी दी है लेकिन किसी ने शोर नहीं सुना है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी पता लगा रही है। महिला के चेहरे में मारपीट के निशान मौजूद है। घटना की जांच की जा रही है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …