Breaking News

रीवा नगर निगम का कौन होगा अध्यक्ष (स्पीकर) फैसला आज…

नगर निगम अध्यक्ष के निर्वाचन की तैयारियां पूरी, कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में होगा निगम अध्यक्ष का चुनाव
तेज खबर 24 रीवा।
नगर निगम अध्यक्ष स्पीकर व अपील समिति के सदस्यों का चुनाव व प्रथम सम्मेलन 1 अगस्त यानी आज होने जा रहा है। नगर निगम अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया सुबह तकरीबन 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में शुरू होगी इस दौरान कलेक्ट्रट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि नगर निगम अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नगर निगम के निर्वाचित पार्षद ही कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर सकेंगे जबकि अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है।

नगर पालिक निगम के अध्यक्ष एवं अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एसडीएम अनुराग तिवारी, डिप्टी कलेक्टर संजीव पांडे एवं नायब तहसीलदार नितीश शुक्ला की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में रीवा नगर निगम के महापौर की कुर्सी पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया है जिसके बाद से अब नगर निगम अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां जद्दोजहद कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक नगर निगम अध्यक्ष के लिए पार्षदों की बहुमत से ही अध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा और इस बहुमत को पाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी हर संभव कोशिश में जुटी हुई है। वर्तमान में बीजेपी के पाले में पार्षदों की संख्या ज्यादा होने के चलते अध्यक्ष बनाने की होड़ में बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है वहीं कांग्रेस लगातार बीजेपी में शामिल है पार्षदों के संपर्क में होने का दावा कर अपना अध्यक्ष बनाने की उम्मीद को कायम करके रखा है। बहरहाल इन तमाम कयासों के बीच आज होने जा रहे नगर निगम अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि नगर निगम की अध्यक्ष पद की कुर्सी किसे मिलेगी। फिलहाल निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और 10.30 बजे से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …