नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाया, शादी के बाद भी प्रेमी करता था प्रेमिका का पीछा
तेज खबर 24 शहडोल।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में युवक और युवती के प्यार का बेहद ही खौफनाक अंजाम सामने आया है। शहडोल पुलिस ने जंगल में बंधक बनाकर की गई अंधी हत्या का पर्दाफाश करते हुए कातिलां को बेनकाब किया है। पुलिस के खुलाशे में कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतक की प्रेमिका हीं निकली है जिसने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी के कत्ल की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि प्रेमिका अपने पुराने प्रेमी से परेशान हो चुकी थी। प्रेमी की शादी के बाद प्रेमिका ने उससे दूरियां बना ली थी बावजूद इसके प्रेमी उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था ऐसे में प्रेमिका ने परेशान होकर अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और मिलने के बहाने जंगल ले गई जहां पेड़ से हाथ और पैर बांधकर उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। दरअसल मामला शहडोल के गोहपारु थाना क्षेत्र का है, जहां 48 घंटे पूर्व हुई अंधी हत्या का पुलिस ने बेहद ही सनसनीखेज खुलाशा किया है।
जानकारी के मुताबिक शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र स्थित सोन टोला के जंगल में गोहपारू के रहने वाले संदीप गुप्ता 29 जुलाई को एक सरई के पेड़ से हाथ पैर बंधे मृत अवस्था मे मिला था, मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। इस अंधी हत्या का गोहपारू पुलिस ने 48 घण्टे के भंडाफोड़ कर खुलासा करते हुए मृतक संदीप की प्रेमिका व उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल गोहपारू के रहने वाले संदीप व उर्वसी (परिवर्तित नाम) का प्रेम प्रंसग चलता रहा, इस दौरान संदीप की शादी हो गई। जिसके बाद उर्वसी ने उससे ब्रेकअप कर लिया और कुछ ही दिनों बाद उर्वसी का अनूपपुर जिले के कोतमा में रहने वाले अफरोज अंसारी नामक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया। इधर ब्रेकअप के बाद भी प्रेमी संदीप प्रेमिका का पीछा कर उसे परेशान कर रहा था जिससे तंग आकर प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर संदीप को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
घटना दिनांक को प्रेमिका हत्या करने के इरादे से घर से अपने बैग में चाकू लेकर शहडोल के लिए निकली थी। रास्ते में संदीप के मिलने पर प्रेमिका बस से नीचे उतर गई और उसकी बाइक में सवार होकर जंगल जा पहुंची। योजना के अनुसार प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर संदीप को पेड़ से बांध दिया जिसके बाद उसके सिर पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल मामले में प्रेमिका सहित हत्या में शामिल प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है जिनके विरुद्ध हत्या की धारा 302 का अपराध दर्ज कर जेल में दाखिल किया है।