भारत सरकार के सेतु बंध योजना में रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के प्रयास से मिली बड़ी सौगात
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की बदलती हुई तस्वीर इस बात का गवाह है कि रीवा के विकाश को पंख लग चुके है और यह पंख रीवा को कितनी उंचाईयों तक ले जाएगें यह आने वाला समय ही बताएगा। अगर हम कहें कि रीवा के विकाश को पंख लगाने का श्रेय पूर्व मंत्री व रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल को जाता है तो कतई गलत नहीं होगा चूंकि आज रीवा महानगरों का आकार लेता दिखाई दे रहा है। रीवा में चाहे सड़कों की बात करें या फिर ऊंची ऊंची इमारतों की या फिर अस्पताल हो या शिक्षा से जुड़े संस्थान यहां सब कुछ उपलब्ध है और इन उपलब्धियों के साथ ही अब रीवा एक और विकाश की कड़ी जोड़ने जा रहा है।
दरअसल रीवा वासियों के लिये बेहद ही बड़ी और खास खुशखबरी है कि रीवा में तीन ओव्हर ब्रिज के बाद अब चौथे ओव्हर ब्रिज के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है और केन्द्र सरकार ने इसके लिए 175 करोड़ रुपए की राशि भी स्वीकृत कर दी है। विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने तेज खबर 24 से की गई खास बातचीत के दौरान बताया कि रीवा के प्रस्तावित चौथे फलाईओव्हर ब्रिज की स्वीकृति मिल गई है।
कलेक्ट्रेट गेट से लेकर ढेकहा तिराहे तक बनेगा ओव्हर ब्रिज
विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि इस ओव्हर ब्रिज का निर्माण कलेक्ट्रेट के गेट से शुरु होकर बीहर पुल के ऊपर से गुजरते हुए ढेकहा तिराहे के पार उतरेगा, जबकि इसी ओव्हर ब्रिज का तीसरा लेग सेमरिया तिराहे की तरफ जाएगा। जानकारी के मुताबिक भारत सरकार द्वारा सेतु बंध योजना में जो पुल और फ्लाई ओव्हर बनाने का महाअभियान चला जा रहा है उसी महाभियान के तहत रीवा को यह सौगात मिली है जिसकी पहल रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने की है और पूर्व में उन्होंने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात भी की थी।
जाम से मिलेगी राहत…
विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि ओव्हर ब्रिज का प्रस्ताव पूर्व में भी भेजा गया था जिसका सर्वे कराने के बाद निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उनका कहना है कि जिस तरह से सिरमौर चौराहा और समान तिराहे का ओव्हर ब्रिज बन जाने से आमजन को सड़क के जाम से राहत मिली है ठीक उसी तरह से इस नए ओव्हर ब्रिज के निर्माण हो जाने से पुराने बस स्टेण्ड और ढेकहा तिराहे में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी।
रीवा के विकाश ने लगाए पंख, राजेन्द्र शुक्ला
विधायक ने कहा कि रीवा के विकाश ने पंख लगा लिए है और यह विकाश कितनी दूर तक जाएगा यह आने वाले समय में रीवा की बदलने वाली तस्वीर ही बताएगी। फिलहाल रीवा के तस्वीर को बदलने की प्रक्रिया चालू है और रीवा महानगर की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
बातचीत के दौरान विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि अगस्त माह में ही रीवा के हवाई अड्डे का भूमिपूजन होना है जिसके लिए 50 करोड़ स्वीकृत किए जा चुके है और इसका टेंडर भी हो चुका है। इसके अलावा रेल की सुविधाओं को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है जिसमें रीवा सिंगरौली लाइन कम्पलीट होने के बाद रीवा से कलकत्ता ट्रेन का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।