Breaking News

आज गई बिजली तो अंधेरे में रहेगे आप : रीवा सहित प्रदेश के 70 हजार विद्युतकर्मी हड़ताल पर

इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी
तेज खबर 24 रीवा।
त्योहार के सीजन में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है ऐसे में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी काम बंद है। माना जा रहा है कि अगर आज बिजली गई तो शायद कल तक अंधेरे में रहना पडे़गा चूंकि फॉल्ट सुधारने वाला अमला भी इस हड़ताल में शामिल है।


दरअसल यह हड़ताल इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल के निजीकरण के विरोध में है जिसे लेकर रीवा सहित पूरे मध्यप्रदेश के 70 हजार कर्मचारी हड़ताल पर है। आज सोमवार को बिजली विभाग के कार्यालय तो खोले गए लेकिन यहां काम नहीं हो रहा है। इस हड़ताल में विद्युत लाइन का फॉल्ट सुधारने वाला अमला भी शामिल है जिसके कारण होने वाले फॅाल्ट को सुधारने अमला नहीं पहुंच रहा है जिसके चलते लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इसके अलावा कार्यालयों में बिजली बिल जमा करने की ऑफलाइन प्र्रकिया भी बंद है साथ ही नए कनेक्शन भी नहीं मिल रहे है।
इस हड़ताल में रीवा जिले के एई व जेई से लेकर निचलते स्तर के कर्मचारी शामिल है।


आज सुबह से ही रीवा के अमहिया स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय परिसर में हड़ताल कर प्रदर्शन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंम्प्लाईज एवं इंजीनियर्स के बैनर तले अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल कर रहे है। हड़ताल में शामिल अधिकारियों ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल आज सोमवार को सदन में रखा जाएगा जिसके विरोध में प्रदेशभर के बिजलीकर्मी हड़ताल कर रहे है।


हड़ताल के दौरान सिर्फ जलप्रदाय और सरकारी अस्तपाल में इमरजेंसी सेवाएं जारी रखी गई है। यहां बिजली से जुड़ी परेशानी होने पर अमला सुधार करेगा और ऐसी इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …