एसपी ने सायबर टीम को किया सक्रिय, ठग को ट्रैस करने में जुटी सायबर टीम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में सायबर फ्रॉड ने ठगी के लिए इस बार जिला कलेक्टर के नाम का सहारा लिया है। सूत्रों की मांने तो ठग ने कलेक्टर के नाम का फर्जी अकाउंट बनाकर रुपए की डिमांड की है। इस फर्जी अकाउंट में ठग ने बकायदा डीपी में कलेक्टर की फोटों में भी लगाकर रखी है। हांलाकि सायबर ठग के झांसे में आकर अब तक कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन जैसे ही पुलिस को इस बात की भनक लगी तो एसपी ने सायबर टीम को सक्रिय कर दिया है और अब ठग को ट्रैस करने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक 12 अगस्त को कलेक्टर मनोज पुष्प का नाम और डीपी इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। सूत्रों की मांने तो सबसे पहले इसकी जानकारी जिला संपर्क अधिकारी को हुई जिन्होंने इसकी सूचना एसपी को दी और एसपी ने सायबर टीम को सक्रिय कर दिया। फिलहाल सायबर टीम संबंधित व्यक्ति को ट्रैस करने का प्रयास कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर सकती है।
सायबर से जुड़े सूत्रों की मांने तो जिस व्यक्ति द्वारा कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश की गई है उसका नम्बर सैयद नाम से टू कॉलर में दर्ज है। ठग इतना शातिर है कि वह डीपी में अलग अलग अधिकारियों फोटो बदल रहा है। फिलहाल सायबर टीम उसे टै्रस करने की हर संभव कोशिश में जुटी हुई है।