Breaking News

दो भाइयों की हैरान कर देने वाली करतूत : राखी बांधने आई बहन से गैंगरेप कर मारडाला, दादी के साथ भी रेप का हुआ खुलाशा

पिता की मांग पर कब्र खोदकर निकाली गई लड़की की लाश, लडकी ने फोन कर पिता को बताई थी भाइयों की करतूत
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। जबलपुर में दो सगे भाइयों ने मिलकर अपनी ही चचेरी बहन को दरिंदगी का शिकार बनाया और फिर उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में बुजुर्ग दादी के साथ भी पूर्व में रेप किये जाने का खुलाशा हुआ है।


मृतक लड़की के पिता की मांग पर पुलिस ने बुधवार को आरोपियों द्वारा जमीन में दफन की गई लाश को कब्र से बाहर निकाला है जिसे पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इधर मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है। बताया गया कि लड़की रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयां को राखी बांधने आई थी लेकिन भाइयों ने हैवानियत का रुप धारण कर उसे दरिंदगी का शिकार बना डाला।


जानकारी के मुताबिक जबलपुर में रहने वाला परिवार कुछ माह पूर्व जबलपुर से मुम्बई में शिफ्ट हुआ था। कुछ दिन पहले ही लड़की की दादी भी मुम्बई गई थी जहां से रक्षाबंधन के अवसर पर 10 अगस्त को लड़की दादी के साथ जबलपुर आई थी। लड़की ने रक्षाबंधन के दिन अपने भाइयों को राखी भी बांधा लेकिन अचानक से 17 अगस्त को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और दो दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। भाइयों ने लड़की की दादी व परिजनों से बताया कि उसकी तबियत खराब हो गई थी जिस कारण उसकी मौत हो गई।


22 अगस्त को लड़की के पिता मुंबई से जबलपुर आए और एसपी ने मामले की जांच कराए जाने व शव सुपुर्द करने की गुहार लगाई। पिता की मांग पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया और संदेह के आधार पर जब एक भाई को गिरफ्तार किया तो पूरे मामले का खुलाशा हो गया।
पुलिस सूत्रों की मांने तो पूंछताछ में पकड़े गए भाई ने गैंगरेप की बात स्वीकार की है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त को उनके द्वारा छेड़खानी की गई थी और लड़की ने विरोध किया उसके साथ गैंगरेप कर उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया, जिससे उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।


लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी ने फोन पर चचेरे भाइयों द्वारा मारपीट व गलत करने की बात कही थी। आरोपी से पूंछताछ में खुलाशा हुआ है कि उन्होंने ना सिर्फ चचेरे बहन को दरिंदगी का शिकार बनाया एक ने नशे की हालत में पूर्व मे अपनी ही दादी के साथ भी रेप किया था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और घटना में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …