निलंबित शिक्षिका का बच्चे को अपशब्द कहने का सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर से लगे चोरहटा विद्यालय में मासूम बच्चे के साथ शिक्षिका द्वारा अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षिका ने बच्चे को अपशब्द कहते हुए उसे चोरों की औलाद तक कह डाला। घटना एक सप्ताह पुरानी है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। हांलाकि डीईओ ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शहर से सटे खैरा चोरहटा विद्यालय की भरी क्लास के अंदर कुछ बच्चे बैठे थे तभी शिक्षिका कमरे में आई और एक बच्चे की शरारत पर इस कदर नाराज हुई कि उन्होंने क्लास के भीतर ही बच्चे के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपशब्द कह डाले। शिक्षिका बच्चे को डांटते हुए बाहर ले गई और उसके साथ अपशब्दों का प्रयोग किया। शिक्षिका क्लास के अंदर जब बच्चे के साथ यह व्यवहार कर रही थी तभी किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में शिक्षिका छोटे से बच्चे के साथ बेहद ही सख्ती से पेश आती नजर आ रही है।
प्राचार्य को भी दे चुकी हैं धमकी
खैरा के शासकीय विद्यालय की शिक्षिका बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किये जाने से पूर्व स्कूल के प्राचार्य को धमकाकर सुर्खियों में आ चुकी है। आरोप था कि विद्यालय में मनमानीपूर्वक आने जाने पर प्राचार्य ने आपत्ति जताई थी जिस पर उन्होंने प्राचार्य को धमकाने बाहर से गुण्डे बुलाए थे। यह मामला थाने तक भी पहुंच था और शिक्षा विभाग में कई दिनों तक चर्चा का विषय बना रहा इसी बीच शिक्षिका को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित भी कर दिया था।