Breaking News

रीवा न्यूज : घर के अंदर खून से लथपथ मिले बुजुर्ग की अस्पताल में हुई मौत, धारदार हथियार से चोंट के मिले निशान

देर रात तक बुजुर्ग ने पड़ोस में खेला ताश फिर अचानक से बिस्तर में पड़ा मिला खून से लथपथ
तेज खबर 24 रीवा।
घर के अंदर खून से लथपथ हालत में पड़े मिले बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक के सिर और कान पर धारदार हथियार से चोंट के निशान थे जिससे उसकी हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। हांलाकि बुजुर्ग को यह चोंट कैसे पहुंची यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।


बताया जा रहा है कि घटना की रात बुजुर्ग नें घर के पड़ोस में रात 11 बजे तक ताश खेला और रात़ तीन बजे वह घर के अंदर बिस्तर में खून से लथपथ पड़ा मिला। फिलहाल बुजुर्ग की मौत परिजन और पुलिस के लिए महज एक रहस्य बनी हुई है। पुलिस ने शव का पीएम कराया है और मामले की जांच शुरु कर दी है।


दरअसल मामला गढ़ थाना के अमहा गांव का है जहां रहने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग की घर के अंदर घायल अवस्था में मिलने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना के संबंध में ग्राम अमहा निवासी मृतक मोलई के पुत्र प्रवेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अगस्त की रात 3 बजे उसकी मां ने पिता को बिस्तर में खून से लथपथ पड़ा पाया था। प्रवेश ने बताया कि पिता के कान और कान के पीछे धारदार हथियार से चांट के निशान थे जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया था।


मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता रात 11 बजे तक पड़ोस में ताश खेल रहे थे जिसके बाद वह कहां चले गए इसकी जानकारी किसी को नहीं थी तभी रात 3 बजे जब मां ने कमरे मे जाकर देखा तो पिता लहूलुहान हालत में पड़े थे। मृतक बुजुर्ग को चोंट किसने पहुंचाई और कैसे पहुंची स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग को हत्या करने के इरादे से किसी व्यक्ति ने चोंट पहुंचाई थी। पुलिस ने फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज कर लिये है और शव को पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …