Breaking News

रीवा में दनादन चली गोलियां : युवक पर 3 राउंड किये फायर फिर भी नही लगी गोली तो पत्थर से हमला कर किया घायल

दर्जनभर बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, शहर की करहिया मंडी के बाहर हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में बेलगाम हो चुके अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शहर में दनदन गोलियां चलाई है। बदमाशों ने एक युवक को मारने के इरादे से उस पर 3 राउंड फायर किये, इसके बावजूद भी जब युवक उनकी गोलियों का निशाना नहीं बना तो बदमाशों ने उस पर पत्थर से हमला कर घायल कर दिया। फिलहाल घायल युवक का प्राथमिक उपचार कराया गया है औरं घायल के बयान दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। हांलाकि बदमाश कौन थे और युवक पर फायर करने के पीछे उनका क्या मकसद था यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।


दरअसल घटना शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित करहिया मंडी के समीप बुधवार की रात तकरीबन 9 बजे की है। घटना के संबंध में पीड़ित ज्ञानी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात दर्जनभर बाइकों में सवार बदमाशों ने पहले चौराहे में साहू नामक व्यक्ति के घर के बाहर गोलियां चलाई जिसके बाद उसके पास आकर बिना किसी बातचीत के ही गोलियां चलाने लगे। घटना के दौरान जब युवक ने बैठकर खुद को गोलियों से बचाया तो एक बदमाश ने उसे पत्थर से हमलाकर घायल कर दिया।


बदमाश कौन थे और उनका घटना के पीछे क्या मकसद था इससे पीड़ित भी अंजान है। पीड़ित की मांने तो वह बदमाशों को नहीं पहचानता लेकिन इस घटना के बाद से इलाके के लोग दहशतजदा है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी जुटाई है। पीड़ित युवक ने फिलहाल मामले की शिकायत चोरहटा थाने में दर्ज करा दी है जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है और अब सीसीटीबी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …