Breaking News

कलेक्टर के एक्शन से मचा हड़कंप : रीवा में राशन की 4 दुकानों के सेल्समैनों की सेवा हुई समाप्त, जानिए क्या है कारण

विकाशखंड सिरमौर, त्योथर, हनुमना और जवा की राशन दुकानों में हुई कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा।

राशन दुकानों की लगातार मिल रही शिकायतों पर रीवा कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। कलेक्टर के निर्देश पर सहकारिता उपायुक्त ने उन दुकानों के सेल्समैनों की सेवा को समाप्त कर दिया जो गरीबों के हक पर डांका डाल रहे थे। दरअसल कलेक्टर द्वारा कराए गए निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय पर भी राशन दुकानें बंद पाई गयी और उपभोक्ताओं को राशन का वितरण नहीं करना पाया गया, इसके अलावा कई अन्य गडबडिया भी पाई गई है। दुकानों के सेल्समैनों की इस लापरवाही पर कलेक्टर के निर्देश पर कराए गए निरीक्षण के बाद सहकारिता उपायुक्त ने 4 सेल्समैनों की सेवा समाप्त कर दी गई है ।

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर निरीक्षण टीम द्वारा आकस्मिक रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करने पर पाया गया कि विक्रेताओं द्वारा निर्धारित दिवसों में दुकानें नहीं खोली गयी और विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को खाद्यान्न सामग्री वितरित नही किया गया।

बताया गया कि उनके द्वारा ईकेवाइसी पूर्ण नहीं की गयी साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण न करने तथा उपभोक्ताओं को खाद्यान्न पर्ची वितरित न करने पर कलेक्टर के निर्देश पर सहकारिता उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से चार विक्रेताओं की सेवाएं समाप्त कर दी है।


इनकी सेवा हुई समाप्त
सहकारिता उपायुक्त ने बताया कि विकासखण्ड सिरमौर के उचित मूल्य दुकान ककरेड़ी के विक्रेता प्रद्युम्न सिंह, त्योंथर विकासखण्ड के उचित मूल्य दुकान धूमा के विक्रेता संतोष तिवारी, हनुमना के उचित मूल्य की दुकान हर्दी के विक्रेता यज्ञ नंदन पटेल एवं विकासखण्ड जवा के उचित मूल्य की दुकान बरेतीकला के विक्रेता कामता वर्मा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी हैं।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …