Breaking News

रीवा में रेप पीड़िता के पिता ने निगला जहर : 10 दिन पूर्व पीड़ित की पुत्री के साथ हुई थी घटना, आरोपी गिरफ्तार

दुखी पिता को पुलिस ने हर संभव कोशिश कर न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में पुत्री के साथ हुई रेप की घटना से दुखी एक पिता ने सुसाइड करने के इरादे से जहर का सेवन कर लिया। अचानक से पिता की तबीयत बिगड़ने पर परिजन पुलिस की मदद से उसे आनन.फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद अब उसकी हालत सामान्य बताई गई है।


घटना मंगलवार की सुबह हुई जहां 10 दिन पूर्व पुत्री के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद से दुखी पिता ने सुसाइड करने की कोशिश की है। फिलहाल पीड़ित पिता की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामला रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र का है जहां 10 दिन पूर्व पुत्री के साथ हुए दुष्कर्म की घटना से दुखी पिता ने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 2 दिन पूर्व ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था फिर भी पुलिस पीड़ित पिता से बातचीत कर उसे न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।


दरअसल 3 सितंबर की रात गढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय बच्ची के साथ गांव का ही अरुण तिवारी नाम के शख्स ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। बताया गया कि आरोपी ने तकरीबन 1 सप्ताह तक नाबालिक लड़की को दुष्कर्म का शिकार बनाया जिसके बाद पीड़िता नें परिजनों को आपबीती सुनाई।
मामले में पीड़ित पुत्री को लेकर पिता गढ़ थाना पहुंचे जहां 10 सितंबर को इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में 12 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे दुष्कर्म की विभिन्न धाराओं सहित पास्को एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया।

इधर पुत्री के साथ हुई इस घटना से दुखी पिता ने 13 सितंबर की सुबह अज्ञात जहर का सेवन कर लिया। रेप पीड़िता के पिता की अचानक से तबियत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां मिले उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य बताई गई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …