महिला का आरोप, शराब पिलाकर दोस्तों ने जुएं में जीत लिये 10 लाख, परेशान होकर पति ने किया था सुसाइड
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में जुएं की लत ने एक युवक को इस कदर बर्बाद किया उसने मौत को ही गले लगा लिया। तीन माह पूर्व हुई युवक की मौत के बाद से एक पत्नी अपने पति को न्याय दिलाने के लिए दर दर भटकने को मजबूर है जिसने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति को दोस्तों ने जुएं की लत लगाई और शराब पिलाकर उससे जुएं में ना सिर्फ 8 से 10 लाख जीत लिये बल्कि उससे कर्ज लेने के बाद उसे वापस करने का नाम नहीं ले रहे थे। महिला का कहना है कि दोस्तों से परेशान होकर उसके पति ने सुसाइड किया था जिसके पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने अपनी मौत का कारण सहित मौत के जिम्मेदारों के नाम भी लिखे थे लेकिन पति की मौत के तीन माह गुजर जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है।
दरअसल मामला शहर के अमहिया थाने का है। शास्त्री नगर अमहिया निवासी आरती चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति चन्द्रिका उर्फ बाबू चौबे ने 3 माह पूर्व सुसाइड कर लिया था। पीड़िता का कहना है कि उनके पति ने सुसाइड से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उन्होंने सुसाइड करने का कारण सहित सुसाइड के लिये मजबूर करने वालों के नाम लिखे थे।
आरोप है कि दोस्तों ने शराब पिलाकर शहर के ही एक होटल में जुंआ खिलाया और 8 से 10 लाख हारने के बाद उसकी गाड़ी को भी गहन रख लिया। इसके अलावा दोस्तों ने जो उधार में पैसे लिये थे उसे भी वह वापस नहीं कर रहे थे। घटना दिनांक को पति ने घर आकर पत्नी को दोस्तों से विवाद की जानकारी दी थी और फिर सुसाइड कर लिया था।
पीड़िता का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है और ना ही उसके पति के पैसों को वापस दिलाया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि पति के जाने के बाद उस पर परिवार के भरण पोषण का संकट है ऐसे में अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह भी सुसाइड करने को मजबूर होगी।