Breaking News

यात्रियों से ज्यादा किराया वसूली पर एक्शन : रीवा में परिवहन विभाग ने 21 बसों का काटा चालान, 4 को जप्त कर खड़ा कराया

बसों में रीवा से प्रयागराज का बोर्ड लगाकर वसूल रहे थे किराया और चाकघाट में ही उतार दिए जाते थे यात्री
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में बस यात्रियों से अधिक किराया वसूलने और निर्धारित स्थान में पहुंचने से पहले ही रास्ते में छोड़ देने की शिकायत पर परिवहन विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। परिवहन अमले ने एक ही दिन में बसों की चेकिंग का अभियान चलाकर 21 बसों पर चालानी कार्यवाही की है तो वहीं बिना परमिट दौड़ रही दो यात्री व दो स्कूल बसों को जप्त कर खड़ा कराया गया है।


जानकारी के मुताबिक रीवा परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी अजय मार्को ने आरटीओ मनीष त्रिपाठी के साथ मिलकर यात्री बसों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें यात्री बस एवं स्कूल बस दोनों शामिल थे । बताया गया कि चेकिंग के दौरान ऐसे वाहन जो रीवा से चाकघाट की ओर चलते हैं लेकिन बस में बोर्ड रीवा से इलाहाबाद का लगा होता है और सवारियों को चाकघाट में ले जाकर उतार दिया जाता है। साथ ही यात्रियों से किराया भी ज़्यादा वसूल किया जाता है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे बसों के विरूध्द चालानी कार्रवाई करते हुए इन सभी बसों से जिनमे रीवा से इलाहाबाद का बोर्ड लगा पाया गया उसे जप्त कर लिया गया, और उसके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।

इस कार्रवाई के तहत आज 4 बसे जिनमें से दो स्कूल बस एवं 2 यात्री बस बिना परमिट चेकिंग के दौरान जप्त की गई। वही 21 बसों पर चलानी कार्यवाही करते हुए 17624 रुपए का राजस्व वसूल किया गया। यह चेकिंग अभियान लालगाव, कटरा, मनगवा, सिरमौर, चाकघाट आदि जगहों पर की गई । चेकिंग में तीन बसे गढ़ थाने में जप्त की गई है। जबकि एक बस आरटीओ कार्यालय में खड़ी कराई गई। बसों की चेकिंग अभियान में श्रीमान सिंह सहायक उप निरीक्षक, अखिलेश सिंह प्रधान आरक्षक, मुन्नालाल मिश्रा आरक्षक, हारून मिर्जा बेग, परमलाल शुक्ला, लल्लू सोंधिया आदि शामिल रहे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …