ताला थाना के भड़रा गांव में बकरा खरीदने गया था व्यापारी, स्थानीय सरहंग पर गोली मारकर पैसे लूटने का आरोप
तेज खबर 24 सतना रीवा।
रीवा से सटे सतना के ताला थाना क्षेत्र में एक बार फिर व्यापारी को गोली मारकर लूट का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। गोली लगने से घायल हुये व्यापारी को गंभीर हालत में लेकर रीवा पहुंचे परिजनों ने ताला के भड़रा निवासी शुभम सिंह नामक शख्स पर गोली मारने सहित 2 लाख रुपए लूटने का आरोप लगाया है।
परिजनों की मांने तो युवक की पीठ पर गोली लगी है जिसे सतना में प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। बताया गया कि गोली लगने से घायल युवक बकरों की खरीदी बिक्री का व्यापार करता है जो बकरा खरीदने के लिये ताला के ही भड़रा गांव गया हुआ था जहां उसे गोली मारकर पैसे लूट लिये गए है।
घटना के संबंध में घायल राजा चिकवा के भाई सोनू ने जानकारी देते हुये बताया कि उसके परिवार के सभी लोग बकरा खरीदी बिक्री का कारोबार करते है। सोनू ने बताया कि बकरा खरीदने के लिये राजा सोमवार की आज सुबह तकरीबन 9 बजे घर से 2 लाख रुपए लेकर भड़रा गांव गया हुआ था जहां शुभम सिंह नाम के शख्स ने गोली मारकर पैसे लूट लिये। बताया गया कि गोली युवक की पीठ पर लगी है जिसे परिजन पहले तो नजदीकी अस्पताल ले गए जिसके बाद उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।
घायल के साथ मौजूद लोगों ने बताया कि घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है जिसके बाद पुलिस ने भी इस मामले की पडताल शुरु कर दी है। फिलहाल घायल का उपचार जारी है जिसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।