Breaking News

REWA गैंगरेप कांड का 6वां आरोपी भी गिरफ्तार : UP के कोरांव में रिश्तेदार के घर में छिपा था आरोपी…

गैंगरेप के सभी आरोपी हुये गिरफ्तार, आरोपियों को कठोर सजा दिलाने सीएम शिवराज नें दिए निर्देश…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में हुए गैंगरेप कांड के आज तीसरे दिन पुलिस 6वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की मांने तो यह आरोपी यूपी के कोरांव में अपने रिश्तेदार के घर पर छिपा था। पुलिस ने सायबर की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रैस किया और उसे यूपी में जाकर गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे रीवा लाया जा रहा है। बता दें कि यूपी में हुई आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गैंगरेप के सभी 6 आरोपी पुलिस की हिरासत में आ चुके है।


दरअसल जिले के नईगढ़ी में शनिवार को मंदिर में दर्शन करने गई नाबालिग लड़की के साथ 6 आरोपियों नें मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। इलाके में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने उसी रात 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीसरा आरोपी दूसरे दिन पकड़ा गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने अलग अलग टीमें गठित कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश कराई तभी पुलिस की एक टीम ने सायबर की मदद से घटना के बाद रीवा से भागकर मुम्बई पहुंचे 2 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि 6वें आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम आज उसे भी यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि 6 में से 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सारी टीमें 6 वें आरोपी की तलाश कर रही थी तभी सायबर की मदद से 6 वें आरोपी का लोकेशन यूपी के कोरांव में मिला। पुलिस ने जब पता लगाया तो मालूम हुआ कि आरोपी कोंराव में रहने वाले अपने किसी रिश्तेदार के घर में छिपा है जहां पुलिस टीम नें दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।


सीएम नें दिए कठोर कार्यवाही के निर्देश
रीवा में हुई गैंगरेप की घटना को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संज्ञान में लिया, जिसे लेकर सीएम ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि बेटियों की अस्मत लूटने वाले के खिलाफ ऐसी कार्यवाही करे जो दूसरे अपराधियों के के उदाहरण बने। फिलहाल सीएम की बैठक तक 5 आरोपियों को ही गिरफ्तार किया गया था लेकिन अब 6वें आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में है जिन्हें संभवतः मंगलवार को पुलिस न्यायालय में पेश कर सकती है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …