मवेशियों को बचाने के दौरान महिला ने गंवाई जान, दीवार गिरने की आशंका होते ही मवेशियों को निकाल रही थी बाहर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में रुक रुककर हो रही बारिश के बीच कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबी महिला की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब महिला मवेशियों को बचाने के लिये उन्हें घर से बाहर निकाल रही थी। महिला ने मवेशियों की तो जान बचा ली लेकिन वह खुद मौत की आगोश में समा गई।
हादसा गुरुवार की शाम जिले के मनगवां थाना क्षेत्र ग्राम दुबगवां में हुआ जहां बारिश के दौरान दीवार गिरने की आशंका के चलते महिला मवेशियों को बचाने उन्हें बाहर निकाल रही थी तभी अचानक से दीवार गिर गई और महिला की चीख मलबे के नीचे ही दबकर रह गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम दुबगवां निवासी रीवा दुबे पति मुकेश दुबे उम्र 35 वर्ष को गुरुवार की शाम हो रही बारिश के दौरान घर की जर्जर दीवार गिरने की आशंका हुई। महिला ने आनन फानन में घर के अंदर बंधे मवेशियों को बचाने के लिये उन्हें बाहर निकालने लगी और सभी को बाहर भी निकाल दिया लेकिन जब खुद को बचाने की बारी आई तो वह चीख भी ना सकी और अचानक से गिरी दीवार के मलबे के नीचे ही दब गई।
घटना के दौरान मौजूद परिजन सहित स्थानीय लोगों ने मलबे में दबी महिला को बाहर भी निकाला निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। परिजन जब महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।